Advertisement

शेेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 267 अंक लुढ़का, निफ्टी 7,351 पर बंद

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज हुई. इसकी के साथ निफ्टी 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला जिसके चलते शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 267 अंकों की गिरावट के साथ 24,188 पर और निफ्टी 87 अंकों की गिरावट के साथ 7,351 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.26 अंकों की गिरावट के साथ 24,400.78 पर खुला और 267 अंकों या 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 24,188 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,524.85 के ऊपरी और 24,141.99 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,420.35 पर खुला और 87 अंकों या 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 7,351 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,464 के ऊपरी और 7,336 के निचले स्तर को छुआ.

कारोबार के दौरान डॉ रेड्डीज, ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त दर्ज हुई. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, सिप्ला, एशियन पेंट्स और बजाज ऑटो जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement