Advertisement

प्रत्यूषा ने राहुल से कहा था- 'यू चीटर, देखो मैं क्या करने जा रही हूं'

प्रत्यूषा बनर्जी डेथ मिस्ट्री में राहुल राज तो अग्रिम जमानत पर रिहा है. लेकिन अदालती सुनवाई में एक अहम जानकारी सामने आई है. मौत से पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल को किए फोन कॉल में प्रत्यूषा अपनी और अपने मां-बाप की जान को खतरा बता रही थी.

प्रत्यूषा बनर्जी डेथ मिस्ट्री प्रत्यूषा बनर्जी डेथ मिस्ट्री
मुकेश कुमार/मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

प्रत्यूषा बनर्जी डेथ मिस्ट्री में राहुल राज तो अग्रिम जमानत पर रिहा है. लेकिन अदालती सुनवाई में एक अहम जानकारी सामने आई है. मौत से पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल को किए फोन कॉल में प्रत्यूषा अपनी और अपने मां-बाप की जान को खतरा बता रही थी. उसके आखिरी शब्द इशारा कर रहे हैं कि राहुल बहुत कुछ जानकर भी अनजान बन रहा है. अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों के बीच बातचीत की आखिरी कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई गई.

राहुल-प्रत्यूषा के बीच हुई बातचीत
प्रत्यूषा- मुझे कैरेक्टरलैस कहा जा रहा है. मुझे मारने की धमकी दी जा रही है. मेरे मां-बाप को मारने की धमकी दी जा रही है. बचा क्या है मेरी जिंदगी में?
राहुल राज- ये सब छोटी बातें हैं.

प्रत्यूषा- यू चीटर, तुमने मुझे चीट किया है. मुझे मेरे मां-बाप से अलग कर दिया. अब देखो मैं क्या करने जा रही हूं.
राहुल राज- व्हाट हैप्पेंड? मैं घर पहुंचकर तुमसे बात करूंगा, रास्ते में हूं. जब तक मैं घर ना पहुंच जाऊं कुछ मत करना.

कस्टोडियल पूछताछ में खुलासा
इसके बाद प्रत्यूषा की बात अनसुनी कर राहुल फोन काट देता है. एसपीपी निकेश पवास्कर ने बताया कि राहुल से कस्टोडियल पूछताछ में पता लगेगा कि कौन धमकी दे रहा, कौन उसके मां बाप का मार डालना चाहता था, वो कौन सी बात थी जो राहुल को छोटी लग रही थी. क्या उसे मारा गया, क्या उसकी बात से कोई एक्सपोज हो सकता था. फिलहाल तो राहुल राज अग्रिम जमानत पर रिहा है. पुलिस तमाम सवालों के जवाब खोजने के लिए अंधेरे में हाथ मार रही है.

तीन मिनट तक हुई थी बातचीत
बताते चलें कि हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने दावा किया था कि मौत से पहले प्रत्यूषा ने राहुल को फोन किया था. उसने राहुल से कहा था कि वह सुसाइड करने जा रही ही है. उनके बीच करीब तीन मिनट तक बातचीत हुई थी. इसी के बाद जस्टिस ने कोर्ट में इस फोन कॉल की रिकॉर्डिंग सुनी है. प्रत्यूषा के परिवार की तरफ से पेश वकील ने राहुल के जमानत का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इससे पहले इस केस को क्राइम ब्रांच सौंपने की मांग भी कोर्ट खारिज कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement