Advertisement

नोएडाः अनिल दुजाना गैंग के 3 बदमाश अरेस्ट, गैंगवार का बना रहे थे प्लान

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार रात अनिल दुजाना गैंग के तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा. तीनों बदमाशों को एसटीएफ ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह गैंगवार की एक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

ये तीनों बदमाश अनिल दुजाना गैंग के सदस्य हैं ये तीनों बदमाश अनिल दुजाना गैंग के सदस्य हैं
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार रात अनिल दुजाना गैंग के तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा. तीनों बदमाशों को एसटीएफ ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह गैंगवार की एक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

गिरफ्त में आए बदमाशों के नाम अंकित, बब्बल और विशाल रावत हैं. एसटीएफ ने तीनों बदमाशों को थाना दनकौर इलाके से गिरफ्तार किया. सरिया चोरी को लेकर होने वाली यह गैंगवार पश्चिमी यूपी के कुख्यात सुंदर भाटी और अनिल दुजाना गैंग के बीच होने जा रही थी.

Advertisement

पूछताछ में बदमाशों ने एसटीएफ अधिकारियों को बताया कि वह लोग सुंदर भाटी गैंग के सरिया चोरी के काम को संचालित करने वाले दो लोगों की हत्या के प्रयास में थे. इससे पहले कि वह वारदात को अंजाम दे पाते, एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

तीनों बदमाशों पर वाहन लूटने, सरिया चोरी करने और हत्या की कोशिश जैसे संगीन मामले इटावा, गाजियाबाद और गौतम बुद्धनगर जिले में दर्ज हैं. एसटीएफ तीनों से पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि पश्चिमी यूपी के व्यापारियों के बीच अनिल दुजाना गैंग की काफी दहशत है. यह गैंग रंगदारी, जबरन वसूली और हत्या की कई वारदातों में शामिल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement