Advertisement

यूपीः पेड़ से बांधकर दलित छात्र की पिटाई, मौत

यूपी में दलित परिवारों की पुरानी रंजिश में एक छात्र को पेड़ से बांधकर इस कदर उसकी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई. युवक अपने कॉलेज से घर लौट रहा था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुरानी रंजिश में ले ली छात्र की जान पुरानी रंजिश में ले ली छात्र की जान
राहुल सिंह
  • भदोही,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

यूपी में दलित परिवारों की पुरानी रंजिश में एक छात्र को पेड़ से बांधकर इस कदर उसकी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई. युवक अपने कॉलेज से घर लौट रहा था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत लिया है.

मामला यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज स्थित सीखापुर गांव का है. मृतक युवक का नाम नीरज गौतम (19 वर्ष) था और वह बीए का छात्र था. भदोही के एसपी डी.पी.एन. पांडे ने बताया कि शुक्रवार देर शाम नीरज कॉलेज से घर लौट रहा था. उसी दौरान कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश की वजह से नीरज को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. नीरज के परिजनों को जानकारी मिली कि गांव के कुछ लोग नीरज को पेड़ से बांधकर पीट रहे हैं.

Advertisement

परिजनों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल (महाराजा चेतसिंह अस्पताल) रेफर किया गया, जहां रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. परिजनों की माने तो परिवार की पुरानी रंजिश की वजह से नीरज को मारा गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement