Advertisement

US: ओरलैंडो गोलीबारी में 5 की मौत, हमलावर ने भी खुद को मारी गोली

शूटिंग की घटना उत्तरी पश्चिमी ओरलैंडो के इंडस्ट्रियल पार्क में हुई है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूद है.

फ्लोरिडा में फायरिंग फ्लोरिडा में फायरिंग
नंदलाल शर्मा
  • फ्लोरिडा,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

अमेरिकी में फ्लोरिडा के उपशहरीय इलाके ओरलैंडो में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावर ने खुद को गोली से उड़ा डाला. प्रशासन का कहना है कि घटनास्थल पर कोई सक्रिय शूटर नहीं है और स्थिति कंट्रोल में है.

शूटिंग की घटना उत्तरी पश्चिमी ओरलैंडो के इंडस्ट्रियल पार्क में हुई है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

Advertisement

ऑरेंज काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने घटना को दुखद बताया है. हालांकि घटना में हताहत लोगों और अन्य जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि स्थानीय समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं है.

ऑरेंज काउंटी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बारे में कहा है कि शेरिफ जल्द ही घटना से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे.

हालांकि खबरों के मुताबिक घटना स्थल पर एक अकेला शूटर (जो पुराना कर्मचारी भी हो सकता है) था, जिसने दफ्तर के भीतर फायरिंग की. शूटर के जिंदा होने की कोई खबर नहीं है. खबरों में कहा गया है कि घटना का आतंकवाद से कोई लिंक नहीं है.

बता दें कि ओरलैंडो के पल्स लाइट क्लब में 12 जून 2016 को हुई गोलीबारी की घटना में 49 लोग मारे गए थे. इस घटना में कम से कम 58 लोग घायल भी हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement