Advertisement

दिलेर महिला के आगे भाग खड़ा हुआ बदमाश, CCTV में दिखा सारा वाकया

गुरुवार को महिला पर अपने बच्चों के साथ अकेली थी. किसी ने देर रात दरवाजा खटखटाया. महिला ने जब दरवाजा खोल तो एक नकाबपोश हथियारबंद बदमाश जबरन अंदर घुस गया.

दिलेर महिला के आगे पस्त हुए लुटेरे दिलेर महिला के आगे पस्त हुए लुटेरे
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नोएडा,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में हथियारबंद लुटेरे के आगे एक महिला की दिलेरी CCTV में कैद हुई है. महिला ने देर रात लूट की नीयत से घर में जबरन घुसे बदमाश के आगे ऐसी दिलेरी दिखाई दी कि वह भाग खड़ा हुआ. इतनी ही नहीं महिला ने बदमाश की पिस्टल भी छीन ली.

घटना गुरुवार की देर रात नोएडा के सेक्टर 12 में v ब्लॉक में घटी. पुलिस को महिला के पड़ोसियों ने घटना के बारे में सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले का मुआयना किया और जब सीसीटीवी में देखा तो सारी वारदात पता चली.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महिला ने बदमाश से जो पिस्टल छीनी है, वह टॉय गन है. लेकिन पुलिस भी मान रही है कि महिला अगर दिलेरी दिखाते हुए बदमाश की गन नहीं छीन लेती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इस घटना ने नोएडा वासियों में चिंता बढ़ा दी है कि अब वे अपने घर के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं.

नोएडा की रहने वाली इस दिलेर महिला रीमा पांडेय ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को महिला पर अपने बच्चों के साथ अकेली थी. किसी ने देर रात दरवाजा खटखटाया. महिला ने जब दरवाजा खोल तो एक नकाबपोश हथियारबंद बदमाश जबरन अंदर घुस गया और उन्हें दबोच लिया.

लेकिन महिला ने दिलेरी से काम लेते हुए न सिर्फ उसका पिस्टल छीन लिया, बल्कि शोर मचाना भी शुरू कर दिया. महिला द्वारा शोर मचाने के चलते बदमाश के हौसले पस्त हो गए और वह घबराकर भाग खड़ा हुआ. सारी वारदात घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई.

Advertisement

पुलिस का दावा है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है कि बदमाश गन पॉइंट पर घर की मालकिन को दबोचे हुए है और किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है. लेकिन महिला ने अचानक पलटी मारी और उसका गन छीन लिया.

महिला का शोर सुनकर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश से छीने हुए हथियार को अपने कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला कि वह एक टॉय गन है. रीमा पांडेय ने जिस तरह बदमाश के हौसले को पस्त कर न अपनी ओर परिवार की रक्षा की, वह वाकई काबिले-तारीफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement