Advertisement

दिल्लीः विदेशी महिला और पुरुष के पेट से निकले नशे के कैप्सूल

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक विदेशी महिला को हिरासत में ले लिया. विदेशी महिला अपने पेट में कोकीन भरे कैप्सूल लेकर आई थी. उसका मकसद नशे के इस सामान को नए साल की पार्टियों में पहुंचाना था. इसके अलावा एक अफगानी नागरिक भी नशीला पदार्थ ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया.

दोनों विदेशियों के पेट से अभी भी कैप्सूल निकल रहे हैं दोनों विदेशियों के पेट से अभी भी कैप्सूल निकल रहे हैं
परवेज़ सागर/नितिन जैन/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक विदेशी महिला को हिरासत में ले लिया. विदेशी महिला अपने पेट में कोकीन भरे कैप्सूल लेकर आई थी. उसका मकसद नशे के इस सामान को नए साल की पार्टियों में पहुंचाना था. इसके अलावा एक अफगानी नागरिक भी नशीला पदार्थ ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया.

Advertisement

एनसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30 दिसंबर की रात ब्राजील की एक महिला को शक होने पर रोका गया. जब उसका एक्स-रे किया गया तो उसके पेट में कैप्सूल पाए गए. अधिकारियों ने उस महिला को फौरन हिरासत में ले लिया. महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तब से अब तक डॉकटरों ने महिला के पेट से 63 कैप्सूल बरामद किए हैं. महिला का नाम जोसेन है. वह दुबई के रास्ते साओ पाउलो से भारत आई थी. महिला के लिए पहाड़गंज के एक होटल में काम बुक किया गया था. जानकारी के मुताबिक अभी भी डॉक्टर उसके पेट से कैप्सूल निकाल रहे हैं.

इसी प्रकार से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3 जनवरी को अफगानी नागिरक मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया. उसे भी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसके पेट से कोकीन के 90 कैप्सूल बरामद किए हैं.

Advertisement

एससीबी के एक अधिकारी ने बताया कि अफगानी नागरिक अफगानिस्तान से ही दिल्ली आया था. उसे नशे की यह खेप दिल्ली के मालवीय नगर में पहुंचानी थी. अधिकारियों के मुताबिक दोनों विदेशियों से बरामद किए गए नशीले पदार्थ की कीमत करोड़ों में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement