Advertisement

दिल्लीः पुलिस बूथ में मिली कांस्टेबल की लाश

दिल्ली पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कांस्टेबल की लाश पुलिस बूछ से बरामद की गई. मृतक पुलिसकर्मी एक मामले के सरकारी गवाह की सुरक्षा में तैनात था.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

दिल्ली पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कांस्टेबल की लाश पुलिस बूछ से बरामद की गई. मृतक पुलिसकर्मी एक मामले के सरकारी गवाह की सुरक्षा में तैनात था.

मामला उत्तर दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके का है. जहां रोशनआरा रोड एक पुलिस बूथ के अंदर दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल मृत अवस्था में पाया गया. पुलिसकर्मी की लाश मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 वर्षीय कांस्टेबल कैलाश अदालत के आदेश पर हत्या के एक गवाह की निजी सुरक्षा में तैनात था.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब वह पुलिस बूथ में अकेला था तो उसने दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने सर्विस हथियार से खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली.

जब बीट कांस्टेबल पुलिस बूथ पहुंचे तो उन्होंने उसकी लाश को कुर्सी पर पड़े देखा वहीं जमीन पर खून भी पड़ा था. बूथ का दरवाजा अंदर से बंद था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैलाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसका एक रिश्तेदार हौज खास थाने में तैनात है. उसे घटना के बारे में जानकारी दे दी गई, उसने कैलाश के परिवार को सूचित कर दिया.

मृतक परिवार जल्द ही दिल्ली पहुंच रहा है. पहली नजर में मामला आत्महत्या का है लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement