Advertisement

गुजरात: शिवाजी का स्टिकर लगाने पर दलित युवक की पिटाई

एक दलित युवक की गांव के सवर्णों ने महज इसलिए जमकर पिटाई कर दी क्योंकि दलित युवक ने अपने मोटरसाइकिल पर शिवाजी का स्टिकर लगा रखा था.

शिवाजी का स्टिकर (जिसे लेकर हुई दलित की पिटाई) शिवाजी का स्टिकर (जिसे लेकर हुई दलित की पिटाई)
गोपी घांघर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • मेहसाणा (गुजरात),
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

गुजरात में दलितों के साथ अत्याचार की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं. ताजा मामला मेहसाणा जिले के बहुचराजी इलाके से आया है, जहां एक दलित युवक की गांव के सवर्णों ने महज इसलिए जमकर पिटाई कर दी क्योंकि दलित युवक ने अपने मोटरसाइकिल पर शिवाजी का स्टिकर लगा रखा था. पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मेहसाणा के बहुचराजी से बीते कुछ ही समय में दलितों के साथ अत्याचार की ढेरों खबरें सामने आई हैं, जो बताती हैं कि इलाके में जातिगत भेदभाव किस कदर हावी है. जानकारी के मुताबिक, इलाके में क्षत्रिय जाति के लोग दबंगों जैसा बर्ताव करते हैं और उन्हें दरबार कहकर बुलाया जाता है. जानकारी के मुताबिक, इसी क्षत्रिय जाति के लोगों ने बाइक पर शिवाजी का स्टिकर लगाने को लेकर दलित युवक को धमकाया और बुरी तरह पीट दिया.

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 20 साल के दलित युवक जयदेव परमार हाल ही में बहुचराजी में शुरू हुए मारुति के प्लांट में नौकरी करता है. जयदेव कंपनी से वापस अपने घर जा रहा था. तभी कुछ सवर्ण युवकों ने उसे नौकरी दिलाने की बात कहकर चौक में बुलाया.

दलित युवक जब चौक पर पहुंचा तो स्टिकर लगाने की बात कहकर सवर्ण युवक उसकी पिटाई करने लगे. सवर्ण समुदाय से आने वाले कुछ लड़को ने बाइक पर लगा शिवाजी का स्टिकर हटाने की भी कोशिश की. दलित होने के बावजूद, शिवाजी का स्टिकर लगाने को लेकर दलित युवक के साथ जमकर गाली-गलौज की गई.

Advertisement

बाद में जब दलित युवक जयदेव ने स्टिकर निकालने का भरोसा दिया तो, क्षत्रिय समाज के लोगों ने घायल अवस्था में उसी की बाइक से उसे घर पहुंचाया. हालांकि घर पहुंचने के बाद क्षत्रियों ने दलित युवक के घरवालों को भी जान से मारने की धमकी दी.

कुछ क्षत्रिय जाति के लड़कों ने दलित युवक के घरवालों से मारपीट भी की, जिसमें एक महिला को भी चोटें आई हैं. इस मामले में दलित युवक ने बहुचराजी थाने में दरबार भरत राजुजी, दरबार विरसंग, दरबार राणाजी, दरबार रामजी, दरबार राधुजी और दरबार दिलाजी के अलावा दो और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगो को हिरासत में लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement