Advertisement

दिल्लीः ऑनलाइन जुए का खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस ने एक हाईटेक जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है, जहां रोलेट पर व्हाट्सएप के जरिए दांव लगाकर जुआ खेला जाता था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

दिल्ली में पुलिस ने एक हाईटेक जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है, जहां रोलेट पर व्हाट्सएप के जरिए दांव लगाकर जुआ खेला जाता था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन जुए का ये अड्डा दिल्ली की गीता कॉलोनी में चलाया जा रहा था. जहां लोग ऑनलाइन रोलेट पर व्हाट्सएप के जरिए दांव लगाते थे. किसी को वहां आने की जरुरत भी नहीं पड़ती थी. पुलिस का डर तो बिल्कुल नहीं होता था. लेकिन अड्डे का संचालन करने वाले शायद ये भूल गए थे कि कानून के हाथ लंबे होते हैं.

Advertisement

पुलिस ने अड्डे पर छापामार कर मौके से तीन लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस को कैश ट्रांजेक्शन ई-वॉलेट के जरिए किए जाने की जानकारी मिली है. यह दिल्ली में यह ऑनलाइन रोलेट पर रंगे हाथों गिरफ्तारी का पहला मामला है. गीता कॉलोनी थाना पुलिस को इस अड्डे और हाइटेक जुए के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी.

जिसके चलते पुलिस की टीम ने गुरुवाल की दोपहर 11 बजे वहां के एक फ्लैट में छापा मारा. जहां तीन लोग मौजूद थे. पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. उनमें एक शख्स व्हाट्सएप के जरिए चैट कर रहा था. उसकी जांच में पता चला कि वह एक ग्रुप के जरिए जुए के दांव लगवा रहा था. वहीं, अन्य दो लोग कंप्यूटर पर ऑनलाइन रोलेट ऑपरेट करते पकड़े गए.

पुलिस ने आरोपियों की तलाशी के दौरान 40 हजार रुपये बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह, मोनू और करणजीत सिंह के तौर पर हुई है. आरोप है कि हरजीत और मोनू कंप्यूटर पर ऑनलाइन रोलेट खेल रहे थे. जबकि करणजीत व्हाट्सएप पर बैटिंग करवा रहा था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement