Advertisement

दिल्लीः पुलिस की वर्दी पहनकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक 23 वर्षीय युवक को उत्तर पश्चिम दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कई लोगों को पुलिसवाला बनकर ठगा है.

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

दिल्ली में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक 23 वर्षीय युवक को उत्तर पश्चिम दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कई लोगों को पुलिसवाला बनकर ठगा है.

डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) विजय सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम हैदर अली है. उसे प्रियदर्शिनी विहार कालोनी के मुख्य मार्ग से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह एक व्यक्ति को धोखा देने की कोशिश कर रहा था. वह अपने घर लौट रहे राम अवतार नामक शख्स को झांसे में लेने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

डीसीपी ने बताया कि पुलिस की वर्दी में दो लोगों ने राम अवतार को रोका और उसे अपने सोने की जंजीर और ‘कड़ा’ उन्हें देने की सलाह दी क्योंकि इस इलाके में लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. राम अवतार को कुछ गड़बड़ दिखा और जब वे उससे जबरन चीजें लेने लगे तो राम अवतार ने शोर मचा दिया.

शोर सुनकर वहां गश्त लगा रहे पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हैदर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement