Advertisement

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी रद्द नहीं हुई कीकू शारदा के खिलाफ दर्ज FIR

बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के आगे घुटने टेकने वाली हरियाणा पुलिस ने अभी भी उसके कुकर्मों से सबक नहीं सीखा है. जिसकी मिसाल है अभिनेता कीकू शारदा के खिलाफ दर्ज एफआईआर, जो आज तक खारिज नहीं की गई है.

इस मामले में कीकू ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था इस मामले में कीकू ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था
परवेज़ सागर/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के आगे घुटने टेकने वाली हरियाणा पुलिस ने अभी भी उसके कुकर्मों से सबक नहीं सीखा है. जिसकी मिसाल है अभिनेता कीकू शारदा के खिलाफ दर्ज एफआईआर, जो आज तक खारिज नहीं की गई है.

हरियाणा के फतेहाबाद और कैथल जिले में पुलिस ने गुरमीत राम रहीम के चेलों की शिकायत के आधार पर 31 दिसंबर 2015 और 1 जनवरी 2016 को कीकू शारदा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत धार्मिक भावनाऐं भड़काने के दो मामले दर्ज किए थे.

Advertisement

कीकू शारदा ने इन मामलों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मार्च 2016 में फतेहाबाद पुलिस ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया था कि जांच के बाद कीकू शारदा के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता. बावजूद इसके अभी तक उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर खारिज नहीं की गई है.

मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हुई और हरियाणा सरकार ने कीकू शारदा के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने के लिए कुछ और समय दिए जाने की मांग की है. मामले की अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी.

गौरतलब है कि कीकू शारदा ने एक कॉमेडी शो में गुरमीत राम रहीम का मजाक उड़ाया था. जिससे हरियाणा सरकार में पहुंच रखने वाला गुरमीत राम रहीम आग बबूला हो गया था. पुलिस कीकू को मुंबई से लेकर कैथल और फिर फतेहाबाद लाई थी. उनको घंटों प्रताड़ित करने के बाद छोड़ दिया गया था.

Advertisement

उसके बाद जब कीकू ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो उनको राहत मिली और कोर्ट ने उनके खिलाफ कोई भी मामला दर्ज करने पर रोक लगा दी. लेकिन अब हरियाणा पुलिस का रवैया देख कर लगता है, जैसे वह आज भी बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के प्रभाव में काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement