Advertisement

बिहारः मनोरमा देवी की जमानत याचिका खारिज

बिहार में गया की एक स्थानीय अदालत ने आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की मां और जदयू एमएलसी मनोरमा देवी की जमानत याचिका खारिज कर दी. उनके घर से शराब की बोतलें बरामद होने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

इससे पहले भी मनोरमा की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है इससे पहले भी मनोरमा की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • गया,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

बिहार में गया की एक स्थानीय अदालत ने आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की मां और जदयू एमएलसी मनोरमा देवी की जमानत याचिका खारिज कर दी. उनके घर से शराब की बोतलें बरामद होने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदलवार ने इस संबंध में सुनवाई करते हुए जदयू की बर्खास्त नेता मनोरमा देवी की जमानत याचिका खारिज कर दी. इससे पहले बीती 24 मई को जज ने मनोरमा की जमानत याचिका के सिलसिले में इस मामले से जुड़ी केस डायरी और एसीजेएम की अदालत में चली कार्रवाई की प्रति मांगी थी.

Advertisement

गौरतलब है कि एसीजेएम अदालत ने भी 19 मई को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. मनोरमा के वकील ने जमानत की गुहार लगाते हुये दलील दी कि पिछले सप्ताह उनके फरार बेटे रॉकी यादव की तलाश में उनके आवास पर पुलिस की छापेमारी के दौरान ना तो वह शराब पीती पाई गयीं और ना ही वह शराब पीती हैं.

शहर के एपी कालोनी स्थित उनके निवास से शराब की बोतलें बरामद होने के बाद मनोरमा के खिलाफ आबकारी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद वे भूमिगत हो गईं और 17 मई को उन्होंने अदालत में समर्पण कर दिया.

बताते चलें कि बिहार की एमएलसी मनोरमा देवी उर्फ मनोरमा यादव के बेटे रॉकी यादव ने अपनी कार से आगे निकलने की कोशिश करने पर 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य सचदेवा की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी थी. उसके बाद पार्टी ने अपने बेटे को छुपाकर रखने की बात सामने आने पर मनोरमा देवी को निलंबित कर दिया था. गया पुलिस ने उसके पति बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव और उनके अंगरक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement