Advertisement

गुजरातः झुग्गी में जा घुसी मर्सिडीज कार, दो को कुचला

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक मर्सिडीज कार ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे के वक्त कार दो लोगों को कुचलते हुए एक झुग्गी में जा घुसी और उसे तहत नहस कर दिया. घायलों में एक महिला भी शामिल है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कार चालक ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया कार चालक ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया
परवेज़ सागर/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक मर्सिडीज कार ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे के वक्त कार दो लोगों को कुचलते हुए एक झुग्गी में जा घुसी और उसे तहत नहस कर दिया. घायलों में एक महिला भी शामिल है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

यह घटना दानीलीमडा इलाके की है. जहां शुक्रवार की सुबह एक मर्सिडीज कार के एक झुग्गी में घुस जाने से महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चश्मदीदों के मुताबिक पहले मर्सिडीज कार का टायर फटा, जिसकी वजह से चालक कार से नियत्रंण खो बैठा और कार सीधे गंज शहीद कब्रिस्तान के पास एक झुग्गी में जा घुसी.

Advertisement

दोनों घायलों को अहमदाबाद के वीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर लिया. जबकि घटना के बाद मौके से फरार हुए कार चालक ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसर्मण कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement