Advertisement

यूपीः टोलप्लाजा कर्मियों से दो करोड़ रुपये लूट

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में लुटेरों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों से तमंचे की नोक पर करीब दो करोड़ रुपये लूट लिए. लूट की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.

पुलिस लूटरों की तलाश में जुट गई है पुलिस लूटरों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • झांसी,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में लुटेरों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों से तमंचे की नोक पर करीब दो करोड़ रुपये लूट लिए. लूट की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.

झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि गुरुवार की सुबह टोल प्लाजा के चार कर्मचारी अपनी कैश वैन से पैसा जमा कराने के लिए झांसी के एक बैंक की तरफ जा रहे थे. तभी कानपुर मार्ग पर चिरगांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने जबरन वैन को रुकवा लिया और तमंचे की नोक पर वैन रखी नकदी लूटकर फरार हो गए.

Advertisement

बदमाश पहले से ही रास्ते में एक ढाबे के पास घात लगाए बैठे थे. लूट की वारदात के बाद कर्मचारियों ने फौरन इस बात की खबर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

एसएसपी ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मियों के मुताबिक उनसे एक करोड़ 92 लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस ने इस संबंध मे मामला दर्ज कर लिया है. इलाके की घेराबंदी करके लुटेरों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement