Advertisement

मोईन कुरैशी के खिलाफ ED की चार्जशीट में CBI के 2 पूर्व निदेशकों के नाम

ED को जांच के दौरान मोईन कुरैशी की डायरी हाथ लग गई. डायरी में कई बड़े अधिकारियों के नाम थे, जिसमें रंजीत सिन्हा और एके सिंह के भी नाम शामिल थे.

मोईन कुरैशी मोईन कुरैशी
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

मीट कारोबारी मोईन कुरैशी के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल ED की चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. चार्जशीट में ED ने एक गवाह के हवाले से दावा किया है कि CBI के दो पूर्व निदेशकों- एपी सिंह और रंजीत सिन्हा के नाम पर मोईन कुरैशी वसूली करता था.

मनी लॉन्ड्रिंग केस में 25 अगस्त को मीट कारोबारी मोईन कुरैशी को ED ने गिरफ्तार किया था और दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दो दिन पहले चार्जशीट दायर की. पटियाला हाउस कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान ED ने मोईन कुरैशी को पेश भी किया. कोर्ट ने मोईन कुरैशी की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है.

Advertisement

कैसे सामने आया CBI के दोनों निदेशकों का नाम

ED की चार्जशीट में सीबीआई के दो पूर्व निदेशकों के नाम हैं. ईडी अब सीबीआई के इन दो पूर्व निदेशकों के खिलाफ जांच कर रही है. दरअसल ED को जांच के दौरान मोईन कुरैशी की डायरी हाथ लग गई. डायरी में कई बड़े अधिकारियों के नाम थे, जिसमें रंजीत सिन्हा और एके सिंह के भी नाम शामिल थे.

सीबीआई को भी दो गवाहों ने बताया है कि सीबीआई के दोनों पूर्व निदेशकों- रंजीत सिन्हा और एपी सिंह के नाम पर मोईन कुरैशी ने करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपयों की वसूली की थी. गवाहों के बयान के मुताबिक, एक व्यापारी से 5 करोड़ 75 लाख रुपये वसूले गए, जबकि दूसरे व्यापारी से 1 करोड़ 75 लाख रुपये वसूले.

व्यापारियों को सीबीआई के नाम पर धमकाता था मोईन कुरैशी

Advertisement

सीबीआई को दी गवाही में दोनों व्यापारियों ने कहा है कि मोईन कुरैशी ने सीबीआई के तत्कालीन निदेशक के जरिए केस को प्रभावित करने की बात कही थी. इनमें से एक व्यापारी के खिलाफ 2010 में सीबीआई कर्ज हासिल करने के लिए रिश्वत देने के मामले में जांच कर रही थी, और इस व्यापारी ने मोईन कुरैशी से मदद मांगी थी.

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि मोईन कुरैशी हवाला ऑपरेटर के संपर्क में था और हवाला ऑपरेटर की मदद से विदेशों में पैसे भेजता था. पैसे मुंबई, लंदन, पेरिस, हांगकांग, इटली और स्विट्जरलैंड भेजे गए. मोईन कुरेशी की दुबई और लंदन में भी प्रॉपर्टीज हैं.

ईडी ने दावा किया है कि उसके पास तकरीबन मोईन कुरैशी के खिलाफ 40 गवाह हैं. ईडी ने अपनी चार्जशीट में सीबीआई जांच का भी हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि मोईन कुरैशी के बीबीएम के डेटा के जरिए कई अधिकारियों के संपर्क में था और केस से जुड़ी जानकारी लेता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement