Advertisement

पंजाब में नए टेरर मॉड्यूल 'खालिस्तान जिंदाबाद' का खुलासा, 4 आतंकी गिरफ्तार

पंजाब में एक बार फिर खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. बीती 21 मई को पंजाब पुलिस और BSF ने संयुक्त ऑपरेशन में अमृतसर के पास अजनाला से दो खालिस्तानी आतंकियों को पाकिस्तान से आए हथियारों की डिलीवरी लेते हुए गिरफ्तार किया था. अब मंगलवार को पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग और मोहाली पुलिस ने साझा ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद नाम के एक नए टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया है.

पुलिस और कई एजेंसियां पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं पुलिस और कई एजेंसियां पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं
परवेज़ सागर/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

पंजाब में एक बार फिर खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. बीती 21 मई को पंजाब पुलिस और BSF ने संयुक्त ऑपरेशन में अमृतसर के पास अजनाला से दो खालिस्तानी आतंकियों को पाकिस्तान से आए हथियारों की डिलीवरी लेते हुए गिरफ्तार किया था. अब मंगलवार को पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग और मोहाली पुलिस ने साझा ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद नाम के एक नए टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया है.

Advertisement

पंजाब को सुलगाने की साजिश
पंजाब पुलिस और बीएसएफ के हत्थे चढ़े चार आतंकियों ने पूछताछ के दौरान इस नए खालिस्तानी टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया है. पकड़े चारों आतंकी इस मॉड्यूल को खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक 1984 के सिख दंगों के मुख्य आरोपी रहे कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर इन आतंकियों के निशाने पर थे. साथ ही पंजाब में सिख धर्म के ग्रंथों की बेअदबी करने वाले लोग भी इनके निशाने पर थे. इन आतंकियों की कोशिश थी कि कोई बड़ी वारदात करके पंजाब की शांति भंग की जाए.

विदेशों से मिली आर्थिक सहायता
मोहाली के एसएसपी कुलदीप चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आतंकियों को विदेश में बैठे खालिस्तानी समर्थकों की ओर से फंडिंग की जा रही थी. मोहाली और चंडीगढ़ में इन आतंकियों को पनाह देने के लिए खालिस्तान समर्थक स्लीपर सेल मदद कर रहे थे. इन आतंकियों की कोशिश थी कि उन लोगों पर हमले किए जाएं जो कि सिख विरोधी हैं और उसके बाद सिखों का भावनात्मक समर्थन हासिल किया जाए. ये आतंकी सीमावर्ती इलाकों में हिंसा भड़काने के लिए किसी बड़ी वारदात को भी अंजाम देना चाहते थे. पाकिस्तान, इंग्लैंड और कनाडा में बैठे खालिस्तान समर्थक पंजाब के युवकों को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार कर रहे थे.

Advertisement

आतंकी साजिश का खुलासा
सोशल मीडिया पर खालिस्तान समर्थक सोच रखने वाले आतंकियों ने मिलकर खालिस्तान जिंदाबाद नाम का एक नया मॉड्यूल भी तैयार कर लिया है. ये सभी आतंकी हथियार खरीदने और आतंक फैलाने के लिए फंड इकट्ठा करने की कोशिश में भी लगे हुए थे. पंजाब के बठिंडा में 26 मई को 5 लोगों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वे लोग लूटपाट करते थे लेकिन जब इन लोगों से पूछताछ हुई तो पता लगा कि ये पांचों ही खालिस्तान समर्थक आतंकी हैं. हथियार खरीदने के साथ-साथ अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए लूटपाट करते थे. उनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली में छिप कर बैठे इन चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

महिला भी साजिश में शामिल
इन चार आतंकवादियों के मंसूबे जानकर ही पुलिस को पता लगा कि जिस खालिस्तानी आतंकवाद को वे पंजाब में खत्म हो चुका मान रहे हैं. पकड़े गए चारों आतंकी उसकी जड़ें जमाने के लिए काम कर रहे थे. इनमें एक महिला भी शामिल थी. महिला का नाम अमृतपाल कौर है, जो लुधियाना की रहने वाली है. वह इस आतंकी मॉड्यूल में शामिल थी. आतंक के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को छिपाकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना और पैसे के लेनदेन के लिए वह महिला होने का फायदा उठाती थी.

Advertisement

हर आतंकी के पास था एक मिशन
महिला के अलावा जरनैल सिंह लाल नामक आतंकी पकड़ा गया है. जिसका काम वारदातों को अंजाम देने और हत्याएं करने के लिए हथियारों को इकट्ठा करना और पूरी रणनीति बनाना था. इसी प्रकार से दूसरे आतंकी रणदीप सिंह का मिशन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर खालिस्तान समर्थक सोच रखने वाले युवाओं को अपने मॉड्यूल के साथ जोड़ना था. साथ ही वह विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक लोगों से फंडिंग और दूसरी मदद हासिल करने की जिम्मेदारी भी संभाल रहा था. तीसरे आतंकी हरविंदर सिंह का इस नए आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने में अहम रोल था. विदेश में बैठे हुए खालिस्तानी समर्थकों और आतंकियों को खालिस्तान के पक्ष में तैयार करने में हरविंदर एक अहम कड़ी था.

आतंकियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ
एसएसपी कुलदीप चहल के मुताबिक पंजाब पुलिस ने इस नए खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल को खत्म कर दिया है. लेकिन पुलिस को आशंका है कि मॉड्यूल अभी भी पंजाब में फैला हुआ हो सकता है. इसी वजह से इन आतंकियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस इनसे ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद की जड़ें इस मॉड्यूल के माध्यम से कहां-कहां तक फैल चुकी हैं. विदेश में बैठे खालिस्तानी समर्थक और आतंकी कौन हैं जो इस मॉड्यूल को पंजाब में खड़ा करने के लिए तमाम मदद मुहैया करवा रहे थे.

Advertisement

खुलासे ने उड़ाई सुरक्षा एजेंसियों की नींद
इस नए आतंकी मॉड्यूल की जानकारी ने पंजाब पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की भी नींद उड़ा दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय की टीम और सेंट्रल इंटेलिजेंस की टीम के साथ-साथ कई केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी इन आतंकवादियों से खालिस्तानी समर्थक आतंकियों और पूरे मॉड्यूल के बारे में जानकारियां जुटाने में लगी हैं. पकड़े गए आतंकियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement