Advertisement

मेट्रो स्टेशन के नीचे लूट, पब्लिक ने पकड़े दो बदमाश

दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के नीचे एक दुकानदार को चार बदमाशों ने लूट लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई की. बदमाश उसकी जेब से 10 हजार रुपये लूट कर भाग रहे थे मगर कुछ लोगों ने दौड़कर दो बदमाशों को धरदबोचा. दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के नीचे एक दुकानदार को चार बदमाशों ने लूट लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई की. बदमाश उसकी जेब से 10 हजार रुपये लूट कर भाग रहे थे मगर कुछ लोगों ने दौड़कर दो बदमाशों को धरदबोचा. दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए.

मामला दिल्ली के प्रसाद नगर थाना इलाके का है. पुलिस के अनुसार लाजपत नगर में पटरी दुकानदारी करने वाले राजेश प्रसाद टैंक रोड इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीती रात राजेश 10:30 बजे राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-2 से नीचे उतरे और दीवार के पास खड़े होकर पेशाब करने लगे.

Advertisement

तभी चार बदमाशों ने उन्हें पीछे आकर दबोच लिया. बदमाशों ने मुंह दबाकर उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान राजेश की जेब से लगभग 10 हजार रुपये निकालकर बदमाश भाग निकले. राजेश ने शोर मचाया और बदमाशों का पीछा किया. पब्लिक की मदद से दो बदमाश पकड़े गए. जबकि दो बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए.

पकड़े गए लुटेरों की पहचान तुलसी और अर्जुन के तौर पर हुई है. दोनों पहाड़गंज के रैन बसेरे में रहते हैं. दोनों ही नशे के आदि हैं. नशा करने के लिए ही ये लोग ग्रुप बनाकर लूटपाट करते थे. अब पुलिस पता लगा रही है कि इस तरह इन्होंने कितने लोगों से लूटपाट की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement