Advertisement

मिस्र में सेना ने मार गिराए दस आतंकवादी

मिस्र में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक अभियान के तहत सेना ने दस आतंकवादियों को मार गिराया. यह अभियान खासकर उत्तर, मध्य सिनाई के कई शहरों में चल रहा है.

मिस्र के अशांत क्षेत्रों में आतंकियों के खिलाफ अभियान चल रहा है मिस्र के अशांत क्षेत्रों में आतंकियों के खिलाफ अभियान चल रहा है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • काहिरा,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

मिस्र के अशांत इलाकों में सेना आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके तहत उत्तर, मध्य सिनाई के कई शहरों में सेना ने अब तक दस आतंकवादियों को मार गिराया. जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए.

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने बताया कि जमीनी और हवाई अभियान के दौरान छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही छह गैर-लाइसेंसी वाहन और मोटरसाइकिलें कार्रवाई के दौरान नष्ट कर दी गईं.

Advertisement

जनवरी 2011 की क्रांति के बाद से मिस्र के उत्तरी सिनाई में आतंकियों ने कई हिंसक हमले किए हैं. इस क्रांति के तहत मिस्र पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से हटा दिया गया था. इसके बाद पूर्व इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को भी 2013 में सत्ता से हटा दिया गया था.

उसके बाद से ही पुलिस और सेना को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों की संख्या बढ़ गई है. इस तरह के हमलों में अब तक 600 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की खबर है. सेना ने अशांत इलाकों में सुरक्षा अभियान शुरू कर संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कई लोगों के मकानों को नष्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही सेना ने गाजा पट्टी की ओर जाने वाली सुरंगों को भी तबाह कर दिया है. आतंकियों के खिलाफ मिस्र का अभियान जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement