Advertisement

पत्रकार उमेश हत्याकांड: 5 साल बाद CBI ने 2 को हिरासत में लिया

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के पत्रकार उमेश राजपूत हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने घटना के साढ़े पांच साल बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दोनों को रायपुर में रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है. दोनों छुरा के रहने वाले हैं. इनमें से एक पत्रकार है.

पत्रकार उमेश राजपूत हत्याकांड पत्रकार उमेश राजपूत हत्याकांड
मुकेश कुमार/IANS
  • रायपुर,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के पत्रकार उमेश राजपूत हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई ने घटना के साढ़े पांच साल बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दोनों को रायपुर में रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है. दोनों छुरा के रहने वाले हैं. इनमें से एक पत्रकार है.

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने सोमवार को इन दोनों संदिग्धों को तमाम सबूतों के आधार पर हिरासत में लिया. इन्हें छुरा से रायपुर लाया गया. वहां डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में इनका मेडिकल करवाया गया था. इसके बाद सीबीआई की हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

बातते चलें कि 23 जनवरी, 2011 को उमेश राजपूत को उनके घर में गोलीमारी गई थी. फरार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई. पुलिस सबूत नहीं जुटा पाई. सीबीआई जांच की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई, जिस पर न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement