Advertisement

एक दिन में दाऊद को लगे दो झटके, शिकंजे में भतीजा और शकील का भाई

माफिया डॉन छोटा शकील 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से एक है. उसे अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम का खास आदमी माना जाता है. हथियारों की तस्करी करना और फिरौती वसूलना इसका प्रमुख धंधा है.

दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी है छोटा शकील (फाइल) दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी है छोटा शकील (फाइल)
दिव्येश सिंह/अरविंद ओझा
  • मुंबई/दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. दाऊद का भतीजा सोहेल शेख अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत आ रहा है. सोहेल शेख दाऊद के भाई नुरा का बेटा है. शेख 2016 में अमेरिका में पकड़ा गया था. यह नारकोटिक्स के बदले हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था.

इससे पहले अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के भाई अनवर को अबू धाबी के एयरपोर्ट पर कस्टम्स एंड अबू धाबी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अनवर के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद भारतीय दूतावास छोटा शकील के भाई अनवर को अपने गिरफ्त में लेने की कोशिशों में जुटा है, जबकि पाकिस्तानी दूतावास भी उसे पकड़ने की कोशिश में लगा हुआ है. पाक का दावा है कि अनवर के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है, इस लिहाज से उसे सौंपा जाना चाहिए.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि अनवर के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उसे पकड़ा जा सका. अनवर बाबू शेख के खिलाफ पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी है.

अनवर के बारे में कहा जाता है कि वह आईएसआई के साथ काम कर रहा है और भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल है.

माफिया डॉन छोटा शकील का असली नाम शकील बाबूमियां शेख है. माफिया डॉन छोटा शकील 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से एक है. उसे अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम का खास आदमी माना जाता है. हथियारों की तस्करी करना और फिरौती वसूलना इसका प्रमुख धंधा है.

Advertisement

बॉलीवुड की हस्तियों के साथ इसके संबंध अक्सर चर्चाओं में रहे हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में यही दाऊद इब्राहिम का पैसा लगाता है. कहा जाता है कि कुख्यात डॉन छोटा राजन ने छोटा शकील के डर से ही खुद को गिरफ्तार कराया था.

छोटा शकील ने इंडिया टुडे को दिए गए एक साक्षात्कार में खुद इस बात का जिक्र किया था. राजन के पकड़े जाने के बाद छोटा शकील ने धमकी दी थी कि वे राजन को जेल में घुसकर मारेंगे. इस धमकी के बाद जेल में बंद छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement