Advertisement

इंटरव्यू में देंगे वही पुराने जवाब तो नौकरी कैसे मिलेगी जनाब

अगर आप लिखित परीक्षा में पास कर जाते हैं और इंटरव्यू में सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो उसके पीछे की ये वजहें हो सकती हैं...

Job Interview Job Interview
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

कई उम्मीदवार इंटरव्यू के बाद नौकरी नहीं मिलने पर शिकायत करते हैं कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब अच्छे से दिए थे लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया. अक्सर वे यह समझने में नाकामयाब रहते हैं कि खुद के जवाबों के कारण ही उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. नौकरी नहीं मिलने के पीछे की सबसे बड़ी वजह सवालों का घिसा-पिटा जवाब देना हो सकता है.

Advertisement

जानिए इंटरव्यू के सवालों के स्मार्ट जवाबों के बारे में...
1. अपने बारे में बताएं?
घिसा-पिटा जवाब: मैं बहुत शांत स्वभाव का अच्छा व्यक्ति हूं.
स्मार्ट जवाब: मेरी मेहनत और जॉब स्किल को देखते हुए मेरी कंपनी ने मुझे अवॉर्ड दिया है.

2. नौकरी बदलने के पीछे की बड़ी वजह?
घिसा-पिटा जवाब:: मेरा बॉस अच्छा नहीं था.
स्मार्ट जवाब: करियर ग्रोथ और नए जॉब स्किल सीखने के लिए दूसरी नौकरी ज्वॉइन करना हमेशा ज्यादा बेहतर होता है.

3. आपकी खूबियां क्या है?
घिसा-पिटा जवाब: मैं बहुत ज्यादा सोशल हूं और लोगों से मिलना-जुलना काफी पसंद है.
स्मार्ट जवाब: मैं एक अच्छा टीम प्लेयर हूं और नई चीजों को जल्द से जल्द सीख लेता हूं.

4. आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
घिसा-पिटा जवाब: बीयर पीना
स्मार्ट जवाब: मैं एक समय पर एक ही काम पर फोकस कर पाता हूं.

Advertisement

5. मैं आपको ही जॉब ऑफर क्यों करूं?
घिसा-पिटा जवाब: मुझसे ज्यादा अच्छी तरह यह जॉब शायद कोई और न कर पाए.
स्मार्ट जवाब: अगर आप मुझे नौकरी देते हैं तो मुझे अपनी जॉब स्किल्स दिखाने का मौका मिलेगा. जो भी कंपनी का लक्ष्य होगा, मैं कोशिश करूंगा कि उसे तय समय सीमा में पूरा करके दिखाऊं.

6. इस जॉब से आपको क्या उम्मीदें हैं?
घिसा-पिटा जवाब: मैं चाहता हूं कि मुझे यहां छुट्टियां समय से मिलें और अपनी मर्जी से काम करने दिया जाए.
स्मार्ट जवाब: प्रोफेशनल एडवांसमेंट और एक अच्छे भविष्य की उम्मीद है.

7. सहकर्मियों की कौन सी बात आपको परेशान कर सकती है?
घिसा-पिटा जवाब: उनके परफ्यूम
स्मार्ट जवाब: मैं टीम वर्क में विश्वास करता हूं. अगर उनकी किसी बात से मुझे परेशानी होगी तो मैं उससे तब तक बचने की कोशिश करूंगा, जब तक कि वह मेरे काम में खलल न डाले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement