Advertisement

मुनाफे के बाद इंफोसिस ने 2100 कर्मचारियों को दिया प्रमोशन

इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही में मिले मुनाफे के बाद अपने 2100 कर्मचारियों को प्रमोशन दिया है. कंपनी के प्रवक्ता ने कर्मचारियों के प्रमोशन की खबर की पुष्टि कर दी है

Infosys Building Infosys Building
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही में मिले मुनाफे के बाद अपने 2100 कर्मचारियों को प्रमोशन दिया है. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी मार्केट के अनुमानों को झूठा साबित करते हुए बड़ी कंपनी टीसीएस से आगे निकल गई है.

इंफोसिस के प्रवक्ता ने कर्मचारियों के प्रमोशन की खबर की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा है कि यह प्रमोशन जनवरी से ही लागू होगा. कंपनी के कर्मचारियों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर प्रोमोशन लेटर भी सौंपे जा चुके हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि अगस्त 2014 में सीईओ बनने के बाद विशाल सिक्का ने 5,000 प्रमोशनों को हरी झंडी दी थी. इसके पीछे का मकसद था कि कर्मचारियों में नौकरी बदलने की प्रवृति कम हो और वे मन लगाकर कंपनी के फायदे के लिए काम कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement