Advertisement

10 हजार स्टूडेंट्स को हर साल PhD के लिए भेजें US: नारायण मूर्ति

इंफोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति ने कहा है कि भारत के 10,000 स्टूडेंट्स को हर साल पीएचडी करने के लिए अमेरिका भेजा जाना चाहिए.

N. R. Narayana Murthy N. R. Narayana Murthy
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

इंफोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति ने कहा है कि भारत के 10,000 स्टूडेंट्स को हर साल पीएचडी करने के लिए अमेरिका भेजा जाना चाहिए. स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण क्षेत्रों साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ (STEM) में पीएचडी के लिए भेजना जरूरी है.

कितना आएगा खर्चा:
उन्होंने कहा 'इसके लिए भारत और अमेरिका को आपस में एक करार करना चाहिए. यह चीज अगले 50 सालों तक जारी रखनी चाहिए. उनका कहना है कि हर साल इस पर करीब 330 अरब रुपये का खर्च आएगा. पढ़ाई पर जितना खर्च, वह फायदे की तुलना में बहुत ही कम होगा. ये स्टूडेंट्स हर फील्ड में उसके बाद आने वाली समस्याओं के हल के लिए तैयार रहेंगे.' वे इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स कॉन्क्लेव में 'विजन 2020' पर बोल रहे थे.

Advertisement

स्टूडेंट्स के साथ होना चाहिए यह करार
उन्होंने कहा कि करार में यह शामिल होना चाहिए कि पीएचडी पूरा करने के बाद वे अमेरिका में रोजगार नहीं कर सकते हैं. स्टूडेंट्स के साथ यह अनुबंध होना चाहिए कि वे भारत आकर कम से कम 10 साल तक अपनी सेवा प्रदान करेंगे. उनका कहना था कि इससे भारत को ही नहीं बल्कि अमेरिका को भी फायदा पहुंचेगा, भारतीय स्टूडेंट्स की एक बड़ी संख्या होगी जो अमेरिकी शिक्षविदों के महत्व को बढ़ाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement