Advertisement

मनपसंद नौकरी और अच्छे ऑफिस के होते हैं ये 7 फायदे

अगर आपको मनपसंद नौकरी मिल जाए और वहां का माहौल भी आपको रास आ जाए तो उससे मिलने वाले फायदे बेशक आपकी जिंदगी बदल सकते हैं...

Dream Job Dream Job
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

जॉब और जिंदगी अलग-अलग चीजें हैं लेकिन, हममें से ज्यादातर लोग हमेशा इसे एक ही समझते हैं और परेशान होते रहते हैं. अगर आप अपने काम और अपनी जिंदगी के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप अपना मनपसंद काम करना शुरू कर दें.

ऐसी हीं कंपनी में जॉब सर्च करने की कोशिश करें जहां आपके काम की कीमत समझी जाती हो. अगर आपको अच्छी नौकरी और अच्छा ऑफिस मिल जाता है तो ये फायदे आपको मिलने शुरू हो जाएंगे...

Advertisement

1. जॉब करने वालों से जब कभी आप पूछेंगे कि उन्हें सप्ताह का सबसे अच्छा दिन कौन सा लगता है तो वे एक सेकेंड के अंदर संडे को अपना सबसे पसंदीदा दिन बताएंगे. वहीं, ऐसे लोग सोमवार को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. जब आपका ऑफिस अच्छा होगा और वहां आपके पसंद का काम करने को मिलेगा तो आप सोमवार को भी ऑफिस जाने के लिए बेचैन रहेंगे.

2. कामकाजी दोस्त जब भी एक साथ बैठते हैं वे अपने ऑफिस की समस्याएं शेयर करने लगते हैं. शायद ही ऐसा कभी होता है जब कोई दोस्त अपने ऑफिस की बड़ाई कर रहा होता है. मनपसंद जॉब मिल जाने के बाद आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर अपने काम की तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे.

3. छुट्टी पर होंगे तब भी आप अपने ऑफिस को मिस करेंगे. खासकर के अपने सहकर्मियों और अपने बॉस को.

Advertisement

4. कहते हैं कि ऑफिस के सहकर्मी कभी भी दोस्त नहीं हो सकते हैं. एक हद तक बात तो सही है लेकिन ऑफिस अच्छा होगा तो यहां काफी अच्छे दोस्त भी आपको मिल जाएंगे.

5. ऑफिस में खुशनुमा माहौल होने के कारण आपको देर तक काम करना भी खराब नहीं लगेगा.

6. आप अपने काम में महारत हासिल करने लगते हैं क्योंकि यहां आपको काम की बारिकियां बताने से कोई कतराता नहीं है.

7. आप अपने बॉस की शिकायत करना बंद कर देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement