Advertisement

एजुकेशन

ऐसे होती है गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां, देखें रिहर्सल की फोटोज

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • 1/8

देश में 70वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं.  वहीं परेड की तैयारियों के लिए सेना, पुलिस के अफसर दिन रात मेहनत कर रहे हैं.  ताकि 26 जनवरी को दुनिया को अपना दम दिखा सकें. आइए देखते हैं रिहर्सल करते हुए जवानों की शानदार तस्वीरें.


  • 2/8

नई दिल्‍ली में राष्‍ट्र‍पति भवन के समीप रायसीना पहाड़ी  (Raisina Hills) से राजपथ पर गुजरते हुए इंडिया गेट तक और बाद में ऐतिहासिक लाल किले तक शानदार परेड का आयोजन किया जाता है.

  • 3/8

यह आयोजन भारत के प्रधानमंत्री की ओर से  इंडिया गेट पर अमर जवान ज्‍योति पर पुष्‍प अर्पित करने के साथ शुरू करवाया जाता है.

(रिहर्सल के बाद केले खाते हुए जवान)

Advertisement
  • 4/8

प्रधानमंत्री के पुष्प अर्पित करने के बाद 21 तोपों की सलामी दी जाती है और भारत के राष्ट्रपति राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराते हैं और और राष्‍ट्रीय गान होता है.

  • 5/8

ऐसे शुरू होती है परेड


इसके बाद परेड शुरू होती है. साथ ही महामहिम राष्‍ट्रपति के साथ एक मौजूद विदेशी राष्‍ट्र प्रमुख आते हैं, जिन्‍हें आयोजन के मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है.

  • 6/8

उसके बाद राष्‍ट्रपति के सामने से खुली जीपों में वीर सैनिक गुजरते हैं.

Advertisement
  • 7/8

भारत के राष्‍ट्रपति, जो भारतीय सशस्‍त्र बल, के मुख्‍य कमांडर हैं, विशाल परेड की सलामी लेते हैं. साथ ही भारतीय सेना की ओर से नवीनतम हथियारों और बलों का प्रदर्शन किया जाता है.

  • 8/8

बता दें, परेड की तैयारी  26 जनवरी से कुछ दिन पहले शुरू हो जाती है,ये रिहर्सल सुबह- सुबह होती है. इस दौरान आम नागरिकों को जाने की अनुमति नहीं दी जाती है.


All Photos credit: Reuters

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement