Advertisement

एजुकेशन

अब सब हो सकेंगे आर्मी में शामिल, दूसरे देशों में काफी सख्त हैं नियम

aajtak.in
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 1/15

हमारे देश में बेरोजगारी एक वास्तविकता है ऐसे में भारतीय सेना अधिकारियों और सैनिकों दोनों के पदों पर युवाओं के लिए तीन साल की "इंटर्नशिप" प्रस्तावित कर रही है. यानी भारतीय सेना (Indian Army) तीन साल के लिए ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ (Tour of Duty) के तहत आम नागरिक भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं.

  • 2/15

आपको बता दें, इस प्रस्ताव में उन युवाओं को तीन साल तक सेना की सेवा करने का मौका दिया जाएगा जो इसका शौक रखते हैं. ऐसे युवा अपनी इच्छा से सेना में शामिल हो सकते हैं.

  • 3/15

समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया, इस प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है जिसके तहत आम नागरिकों  को राष्ट्र की सेवा करने के लिए तीन साल की ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ (Tour of Duty) की अनुमति दी जाएगी. यदि ये प्रस्ताव  लागू होता है तो सेना में सबसे छोटा कार्यकाल होगा. बता दें, वर्तमान में सबसे छोटा कार्यकाल है वह शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत 10 साल का है.

Advertisement
  • 4/15

प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर सेना के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को अपनी ओर आकर्षित करने के भारतीय सेना के प्रयासों का हिस्सा है.

  • 5/15

वर्तमान में, जो सबसे छोटा कार्यकाल है, वह शॉर्ट सर्विस कमीशन (Short Service Commission) के तहत 10 साल का है. बता दें, आर्मी में दो तरह के कमीशन होते हैं परमानेंट और शॉर्ट कमीशन.

  • 6/15

आपको बता दें, अभी भारतीय सेना ने विस्तार से जानकारी नहीं दी है कि इसमें सेलेक्शन कैसे होगा. लेकिन बताया जा रहा है 100 भर्ती ऑफिसर के लिए और 1000 भर्ती जवान के लिए निकाली जाएगी.

Advertisement
  • 7/15

आमतौर पर भारतीय सेना में शामिल होने वाले ऑफिसर्स और जवानों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन सुविधा मिलती है, लेकिन जो युवा तीन साल सेवा देंगे उन्हें सेवा खत्म होने के बाद किसी भी प्रकार की पेंशन या अन्य सुविधाएं नहीं दी जाएगी.


  • 8/15

आपको बता दें, दूसरे देशों में अपनी इच्छा से सेना में भर्ती  होने का मौका दिया जाता है. फ्रांस में सेना में स्वैच्छिक तीन महीने के लिए प्लेसमेंट दिया जाता है. जहां प्रतिभागियों को "रक्षा और सुरक्षा से जुड़े क्षेत्र में" सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

  • 9/15

साउथ कोरिया

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में राष्ट्रीय सैन्य सेवा की अनिवार्य व्यवस्था है. सभी सक्षम पुरुषों को सेना में राष्ट्रीय सेवा के 21 महीने, नौसेना में 23 महीने या वायु सेना में 24 महीने पूरे करने की आवश्यकता होती है. पुलिस बल, तटरक्षक बल, अग्निशमन सेवा और कुछ विशेष मामलों में सरकारी विभागों में सेवा देने के विकल्प भी हैं.


Advertisement
  • 10/15

इरिट्रिया

इरिट्रिया (Eritrea) में पुरुष और युवा, अविवाहित महिलाएं 18 महीने के लिए राष्ट्रीय सैन्य सेवा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि कुछ समय के बाद सेवा में उनकी समय सीमा बढ़ा दी जाती है.

  • 11/15

स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड में, 18 से 34 वर्ष के बीच के पुरुषों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है, वहीं कोई भी नागरिक सेना में भर्ती करने के लिए आवेदन कर सकता है. महिलाएं अनिवार्य सैन्य सेवा के अधीन नहीं हैं, लेकिन वे अपनी मर्जी से सेना सेवा में शामिल हो सकती हैं.


  • 12/15

ब्राजील

18 वर्षीय पुरुषों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है. यह समय 10 से 12 महीने के बीच रहता है. स्वास्थ्य कारणों से छूट दी जाती है. वहीं अगर आप विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं, तो सेवा में शामिल न होने के लिए कुछ समय की छूट दी जाती है.

  • 13/15

इजरायल

इजरायल में सैन्य सेवा पुरुषों और महिलाओं के लिए अनिवार्य है. पुरुष इजराइली रक्षा बल (IDF) में तीन साल और महिलाओं के लिए लगभग दो साल तक सेवा देते हैं.

  • 14/15

यह देश और विदेश में इजरायल के नागरिकों पर लागू होता है. नए प्रवासियों और कुछ धार्मिक समूहों के लिए चिकित्सा आधार पर छूट दी जाती है. विशेष परिस्थितियों में, एथलीट एक छोटी सेवा पूरी कर सकते हैं.

  • 15/15

सीरिया

सभी सीरियाई पुरुषों के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है. मार्च 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सैन्य सेवा को 21 महीने से 18 महीने तक करने का फरमान जारी किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement