Advertisement

एजुकेशन

मिलिए ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन से, जानिए किन चीजों में लगता है मन

aajtak.in
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • 1/8

ये तो सभी जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया से तीसरी शादी की है. लेकिन कम लोग ही दोनों के बेटे बैरन ट्रंप के बारे में जानते हैं. बता दें, डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. भारत का उनका ये पहला दौरा है, वह अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं. आइए ऐसे में जानते हैं ट्रंप के सबसे छोटे बेटे के बारे में.  


  • 2/8

बैरन ट्रंप का जन्म 20 मार्च 2006 को हुआ था. वर्तमान में उनकी उम्र 13 साल है.

  • 3/8

उन्हें आमतौर पर अपने माता-पिता, एयर फोर्स वन या राष्ट्रपति  हेलीकॉप्टर  में यात्रा करते हुए देखा जाता है.

Advertisement
  • 4/8

वह Andrew's Episcopal स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. एक बयान में, मेलानिया ने भी अपने बेटे के स्कूल की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था स्कूल में शिक्षा का स्तर काफी बेहतरीन है.

  • 5/8

खेलने कूदने में है रुचि

मेलानिया ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार के कुछ जानकारी दी थी. उन्होंने बताया  था, बैरन ट्रंप को सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि स्पोर्ट में रुचि है.

  • 6/8

वह इंग्लिश और स्लोवेनियन दोनों भाषाएं आसानी से बोल लेते हैं. बता दें, बैरन की मां मेलानिया ट्रम्प एक स्लोवेनियाई-अमेरिकी हैं.

Advertisement
  • 7/8

काफी लंबे हैं बैरेन

बैरन ट्रंप कद काठी से काफी लंबे हैं. उनकी आधिकारिक ऊंचाई सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, लेकिन वह अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप से लंबे नहीं हैं. ट्रंप की हाइट 1.9  मीटर यानी 6.2 फीट है.

  • 8/8

बैरन 13 साल की उम्र में हाइट में अपनी मां जितने हैं. बता दें, मेलानिया की हाइट 5. 9 फीट है.



(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम ले ली गई है)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement