Advertisement

एजुकेशन

CBSE वेबसाइट ठप, Memes शेयर, छात्रों ने पूछा- इतना स्लो कैसे हो

aajtak.in
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • 1/8

CBSE की 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं. इस साल  91.46% छात्राओं ने परीक्षा पास की है. पिछले साल 91.10 % छात्र पास हुए थे. ऐसे में  10वीं बोर्ड में 0.36 % की बढ़ोतरी हुई है.  सीबीएसई ने रिजल्ट तो जारी कर दिया, लेकिन अभी भी वेबसाइट्स cbse.nic.in और cbseresults.nic.in  नहीं खुल रही है. वहीं अब सीबीएसई की वेबसाइट्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

  • 2/8

इस साल 10वीं की परीक्षा में 188843  छात्रों ने आवेदन किया था. जिसमें से 1713121  छात्र पास हुए हैं, वहीं रिजल्ट आने के बाद वेबसाइट पूरी तरह से ठप पड़ चुकी है.

  • 3/8

जैसे ही रिजल्ट आया और वेबसाइट बंद हो गई , ऐसा लग रहा है मानो रिजल्ट के दौरान वेबसाइट का काई काम ही नहीं है.

Advertisement
  • 4/8

जब 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ था तब भी वेबसाइट चलना बंद हो गई थी और अब 10वीं का रिजल्ट आने के बाद भी यही हाल है. हो न हो छात्रों को रिजल्ट के दौरान वेबसाइट्स से काफी शिकायत रहती है.

  • 5/8

सीबीएसई की वेबसाइट रिजल्ट ने काम करना बंद कर दिया है, ऐसा लग रहा है मानो टूट के चूर हो गई हो.

  • 6/8

अब एक साथ लाखों की संख्या में छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर लॉग इन कर रहे हैं. लेकिन वेबसाइट की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा है.

Advertisement
  • 7/8

आज हर छात्र का यही सवाल होगा, जो वेबसाइट एक सेकंड में ओपन हो जाती है. वो रिजल्ट आने के बाद इतना स्लो कैसे हो जाती है?


  • 8/8

10वीं के हर  छात्र को रिजल्ट देखने की उत्सुकता है. वो जानना चाहता है कि उसके कितने नंबर आए हैं, लेकिन यहां तो वेबसाइट ही खुलने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में छात्र बस प्रार्थना कर रहे हैं वेबसाइट एक बार खुले जाए.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement