कोरोना वायरस के कारण 18 मार्च को CBSE बोर्ड की पूरी हो चुकी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम रुक गया था. अब बोर्ड परीक्षा नियंत्रक ने तय नियमों के साथ घर से कॉपी चेक करने की इजाजत दे दी है. जानिए बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस परीक्षा का रिजल्ट कब तक आएगा.
1.5 करोड़ कॉपियों के लिए 3000 सेंटर
बता दें कि कंटेनमेंट जोन्स को छोड़कर अन्य जगहों के शिक्षकों को इस मूल्यांकन कार्य से जोड़ा गया है. बोर्ड ने कहा है ऐसी संभावना है कि 50 दिनों के भीतर मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा सकेगा. फिलहाल अभी रिजल्ट के लिए छात्रों को जुलाई के अंत तक इंतजार करना पड़ सकता है.
इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में रिजल्ट को लेकर सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि 70 फीसदी से अधिक मूल्यांकन किया जाना है. अभी इसे पूरा करने के लिए 1.5 महीने का समय चाहिए. इसके बाद ही रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.
आपको बता दें, फरवरी में बोर्ड परीक्षा शुरू होने के लगभग एक हफ्ते बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे रोकना पड़ा था. वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण, सीबीएसई बोर्ड अब आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमों और दिशा-निर्देशों का एक सेट तैयार कर रहा है.
अब सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की बची हुई परीक्षा 1 से 15 जुलाई में होने के बाद उसकी भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. इस शेड्यूल को देखते हुए कहा जा रहा है कि रिजल्ट अगस्त के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. वहीं दसवीं का रिजल्ट जुलाई के अंतिम में सप्ताह आने की उम्मीद जताई जा रही है.