Advertisement

एजुकेशन

जानें- कब आएंगे CBSE, महाराष्ट्र, राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट

aajtak.in
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • 1/6

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने  10वीं-12वीं के परिक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. अब सीबीएसई, महाराष्ट्र, राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कब तक आ सकते हैं इन सभी के रिजल्ट.

  • 2/6

CBSE Board

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पहले ही बता दिया था कि कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे. लेकिन बोर्ड ने अभी तक किसी एक तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी है. इस बीच, छात्र अगले सप्ताह कभी भी रिजल्ट उम्मीद कर सकते हैं.

  • 3/6

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 30.96 लाख (30,96,771) छात्र परीक्षा में शामिल हुए है. रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाना होगा.

Advertisement
  • 4/6

Maharashtra Board

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (MSBSHE) 14 जुलाई को HSC यानी  कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 15.05 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. वहीं कक्षा 10 की परीक्षा का रिजल्ट महीने के अंत तक घोषित किया जाना है.  रिजल्ट  जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.


  • 5/6

Rajasthan Board


बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) राजस्थान, अगले सप्ताह कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर सकता है. इस साल 12वीं में 9 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.


  • 6/6

Mizoram Board


मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, MBSE 14 जुलाई को कक्षा 12वीं के रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करेगा. कुल 12,324 छात्र जो 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे. रिजल्ट और पूरी मेरिट  लिस्ट वेबसाइट- mbse.edu.in पर उपलब्ध होगी.


Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement