Advertisement

एजुकेशन

CBSE बोर्ड के बचे एग्जाम जुलाई में होंगे? जानें क्या कह रही है सरकार

aajtak.in
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • 1/10

कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. वहीं बताया जा रहा है कक्षा 12वीं की परीक्षा जुलाई के शुरुआती दो हफ्ते के अंदर कराई जा सकती है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी थी इस सप्ताह बची हुई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जा सकता है.

  • 2/10

आपको बता दें, 5 मई को मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वेबिनार के माध्यम से छात्रों से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बोर्ड परीक्षा के बाद ही प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होंगी. अब JEE का शेड्यूल आ गया है तो उम्मीद जताई जा रही है 12वीं की परीक्षा का आयोजन जुलाई में हो सकता है. हालांकि CBSE ने अभी तक इस पर कुछ स्पष्ट नहीं किया है.

  • 3/10

बता दें,  Joint Entrance Examination (JEE) Mains की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा 23 अगस्त को होगी. यह ऐलान मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया है.

Advertisement
  • 4/10

एक अप्रैल को, CBSE ने घोषणा की थी कि 90 विषयों में से 29 विषयों  में कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

  • 5/10

वहीं देश में कहीं भी 10वीं की परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के छात्रों के लिए छूटी हुई परीक्षा आयोजि‍त की जाएगी. इन छात्रों  की परीक्षा दिल्ली हिंसा के कारण स्थगित कर दी गई थी.

  • 6/10

कक्षा 12वीं के लिए CBSE करेगा इन विषयों की  परीक्षा का आयोजन

-business studies

-geography

- hindi (core)

- hindi (elective)

- home science

- sociology

- computer science (old)

- computer science (new)

- information practice (old)

- information practice (new)

-information technology

- bio-technology

Advertisement
  • 7/10

इसी के साथ CBSE उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को फिर से शुरू करने पर भी काम कर रहा है, जिसे मार्च में कोरोना  वायरस लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था. वहीं अभी विचार किया जा रहा है कि कैसे उत्तर पुस्तिकाओं को एग्जामिनर के घर तक पहुंचाया जाए.

  • 8/10

परीक्षा का आयोजन जुलाई में हो जाता है तो कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम अगस्त के अंत तक घोषित किए जाएंगे.

  • 9/10

बता दें, CBSE बोर्ड यह भी तय करेगा कि विदेशों में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाए या नहीं. अब तक, यह विदेशों में स्थित स्कूलों में परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला किया था, हालांकि, छात्रों से अनुरोध प्राप्त करने के बाद इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.



Advertisement
  • 10/10

वहीं IIT में प्रवेश पाने के लिए, JEE एडवांस्ड क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक लाने होंगे.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement