ये हैं स्पेन की डिप्टी पीएम कार्मेन काल्वो. काल्वो का पहला टेस्ट नेगेटिव आया था. लेकिन लक्षण आने के बाद मंगलवार को दोबारा COVID19 इन्फेक्शन टेस्ट हुआ तो रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. काल्वो को अब आइसोलेशन में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है.
ये तस्वीर मोनाको के प्रिंस एल्बर्ट की है. प्रिंस एल्बर्ट टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार को आइसोलेशन में ले लिया गया. यही नहीं उनका पूरा स्टाफ भी जांच प्रक्रिया से गुजर रहा है. बता दें कि 10 मार्च को वो ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स से भी मिले थे.
ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. उन्होंने खुद ये जानकारी देते हुए बताया कि वो जितने भी लोगों से मिलीं, स्वास्थ्य विभाग उन सभी से संपर्क कर रहा है. उन्हें क्वारनटीन किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन ने ट्वीट करके बताया था कि उन्हें भी पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट मिली है. बुखार और गले में दर्द के बाद टेस्ट कराया तो ये पॉजिटिव आया. उन्हें भी क्वारनटीन किया गया है. उनके परिवार को आइसोलेशन में भेजा गया है.
स्पेन की मंत्री इरेन मोंटरो भी कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाई गई थीं. वो विश्व महिला दिवस पर मैड्रिड में एक मार्च में शामिल हुई थीं, जिसकी वजह से वह इस वायरस की चपेट में आ गई थीं. वो क्वारनटीन होकर अपना इलाज करा रही हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो भी कोरोना पॉजिटिव हैं. कनाडा में सोफी ट्रूडो को आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज जारी है. उनके पति जस्टिन ट्रूडो को भी सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है. उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच भी कराई गई है.
ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उनकी रिपोर्ट आते ही उनकी 72 वर्षीय पत्नी कैमिला कोरोना की भी जांच हुई, जो कि नेगेटिव आई है. अब दोनों पति पत्नी को अलग-अलग आइसोलेसन में रखा गया है.