Advertisement

एजुकेशन

भारत से पहले कोरोना संकट में इस देश ने की थी बालकनी से लाइटिंग, गाए थे गाने

aajtak.in
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST
  • 1/9

कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को लॉकडाउन के नौवें दिन अपील की है कि कोरोना के अंधकार को मिटाने के लिए 5 अप्रैल को रात  9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर फोन की फ्लैश लाइट अपनी बालकनी से जलाकर एकजुटता का संदेश दें. आपको बता दें, भारत पहला देश नहीं  है, जो ऐसा कर रहा है. इससे पहले भी इटली कुछ ऐसा ही कर चुका है.

Photo: twitter (Lilian Chan)

  • 2/9

कोरोना वायरस भले ही चीन से आया हो, लेकिन तबाही सबसे ज्यादा चीन से 8,659 किमी दूर इटली में मचा रहा है, चीन से भी ज्यादा बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें कोरोना की वजह से इटली में ही हो रही हैं. यहां काफी पहले लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. पर यहां के लोगों ने हिम्मत नहीं हारी, हौसला बढ़ाने के लिए यहां म्यूजिकल लेजर लाइट भी की.

Photo: twitter (Lilian Chan)

  • 3/9

कोरोनो वायरस संकट के बीच इटली में लोगों ने म्यूजिकल लेजर लाइट शो में हिस्सा लिया था और लोगों का हौसला बढ़ाया था. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत दूसरा देश है जो लॉकडाउन के दौरान लाइटिंग कर मुश्किल घड़ी में एक दूसरे की हिम्मत बढ़ाएगा.




Photo: twitter (Lilian Chan)

Advertisement
  • 4/9

रोम में स्थानीय लोगों ने लॉकडाउन की छठी रात को ऐसा किया था, जहां बालकनी में आगे रंगीन लाइटिंग करते हुए अपने पड़ोसियों का आत्मविश्वास बढ़ाया और संदेश दिया कि हम सब साथ है.


Photo: twitter (Lilian Chan)

  • 5/9

यही नहीं, जहां कुछ लोग लाइटिंग कर रहे थे, वहीं कुछ लोग गाना भी गा रहे थे, ऐसे में ये लाइटिंग शो, म्यूजिकल लेजर लाइटिंग शो में बदल गया .

  • 6/9

लाइटिंग के माध्यम से इटली के लोगों को एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा था,  देश भर में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस की आपात स्थिति से निपटने की इटली वासियों ने कोशिश कुछ इस प्रकार की थी.

Advertisement
  • 7/9

आपको बता दें, कोरोना वायरस से हो रही लगातार मौत के चलते इटली के लोग सहम गए हैं. सभी अपने घरों के अंदर कैद हैं. ऐसे में बालकनी में लोगों ने गाना गाया और अपना पसंदीदा इंस्ट्रूमेंट बजाया.

  • 8/9

इटली वासी हर वो कोशिश कर रहे हैं, जिससे एक दूसरे को खुश रखा जा सके. लोगों का कहना है कि कोरोना देश में तेजी से पांव फैला रहा है. कोरोना वायरस की वजह से चारों ओर दहशत फैली है. इस वजह से आम लोग काफी चिंता और डर में हैं. इसलिए एक-दूसरे को खुश करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

  • 9/9

क्या कहा पीएम मोदी ने

कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब हर कोई घर में है, तो लोग सोच रहे हैं कि वो अकेले कैसे लड़ाई लड़ेंगे. आपके मन में ये प्रश्न आता होगा कि कितने दिन ऐसे काटने पड़ेंगे. हम अपने घर में जरूर हैं, लेकिन हममें से कोई अकेला नहीं है, 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है.



Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement