Advertisement

एजुकेशन

फेंफड़ों के मरीजों ने बसाया था ये शहर, 11000 है आबादी, इसलिए चर्चा में

aajtak.in
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • 1/8

World Economic Forum 2020 की बैठक स्व‍िटजरलैंड के इस खूबसूरत से शहर में होगी. बताते हैं कि 19 वीं शताब्दी के मध्य से दावोस फेंफड़ों की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया, क्योंकि इतनी ऊंचाई और  माइक्रॉक्लाइमेट में बैक्टीरिया जी नहीं पाते. डॉक्टर अलेक्जेंडर स्पेंगलर द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी. आइए जानते हैं दावोस की कुछ और खासियतें.

(Source: wikipedia, Photos: Reuters)

  • 2/8

साल 1971 में यहां वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सम्मेलन की शुरुआत हुई थी. ये शुरुआत जर्मनी के बिजनसमैन प्रफेसर क्लौस श्वाब ने की थी. इस सम्मेलन का उद्देश्य था कि यूरोपीय देशों के बड़े उद्योगपतियों से अमेरिकी उद्योगपति भी कुछ नया जानें.

  • 3/8

दावोस के जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2018 तक यहां सिर्फ 10,899 नागरिक रह रहे थे.  2014 तक, 27.0% आबादी विदेशी नागरिक थी. वहीं 2015 में 7.3% जनसंख्या जर्मनी में और 6.9% जनसंख्या पुर्तगाली यहां रह रहे थे.

Advertisement
  • 4/8

यहां की श‍िक्षा दर की बात करें तो दावोस में लगभग 74% आबादी जो उम्र 25-64 तक है, सभी ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षा या अतिरिक्त उच्च शिक्षा तक पूरी कर ली है. 

  • 5/8

हर साल के जनवरी माह में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की पांच दिन की बैठक होती है, इससे दावोस की इकोनॉमी को अच्छा फायदा होता है.

  • 6/8

इस सम्मेलन से दावोस की अर्थव्यवस्था को 4.5 करोड़ स्विस फ्रैंक का फायदा होता है जो लगभग 321 करोड़ रुपए के बराबर है.

Advertisement
  • 7/8

वहीं स्विट्जरलैंड को सात करोड़ स्विस फ्रैंक (500 करोड़ रुपए) का फायदा पहुंचता है. इसका आयोजन स्विट्जरलैंड की सरकार और दावोस की नगरपालिका मिल कर करते हैं

  • 8/8

स्विटजरलैंड का यह शहर समुद्रतल से 5100 फीट ऊपर स्थित है. यहां प्रदूषण की समस्या की बात करें तो इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के कारण हवा में CO2 की मात्रा तीस फीसदी घट जाती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement