तिहाड़ जेल में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा का सीना 56 इंच है और बाइसेप्स सलमान खान से ज्यादा हैं. अपराधी इनकी भारीभरकम काया से ही थर्राते हैं. तिहाड़ का असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट बनने से पहले कई सरकारी नौकरियों में सेलेक्ट हो चुके हैं. इनकी कहानी खासी दिलचस्प है, यहां पढ़ें.
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission
केंद्रीय कारागार तिहाड़ जेल दिल्ली में जेल अधीक्षक (Assistent Supretendent) दीपक शर्मा मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. 32 साल के दीपक शर्मा की स्कूली शिक्षा गुजराती समाज सीनियर सेकेंड्री स्कूल से पूरी हुई है.
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission
12वीं के बाद स्नातक की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से पूरी की. यहां भी कॉलेज की स्टूडेंट यूनियन के वाइस प्रेसीडेंट रहे हैं.
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission
स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने 2007-2009 में बीएड की पढ़ाई की. इस दौरान उनका पहला चयन भारतीय वायुसेना में हुआ. इसी साल इनका चयन केंद्रीय पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर हुआ.
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission
साल 2008 में ही बीएड के दौरान ही उनका शिक्षक के तौर पर भी चयन हो गया था, इसके अलावा इसी साल उनकी नौकरी दिल्ली सेवा बोर्ड में क्लर्क में भी लग गई थी. लेकिन उन्हेांने अपनी तैयारी जारी रखी.
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission
साल 2009 में वो केंद्रीय कारागार तिहाड़ जेल के सहायक जेल अधीक्षक बने. तब से अब तक 10 साल से वो तिहाड़ जेल में ही कार्यरत हैं. बॉडी बिल्डिंग की हॉबी के कारण उनका जेल में अलग ही रुतबा बताया जाता है.
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission
उनके पिता दिल्ली विद्युत बोर्ड के रिटायर्ड अफसर हैं, वहीं मां गृहणी हैं, दीपक शर्मा ने aajtak.in से बातचीत में बताया कि उनके आदर्श उनके बड़े भाई और मोटिवेशनल स्पीकर शिवखेड़ा हैं.
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission
हॉबी ने दिलाई पहचान, इससे बने खास
जिमिंग दीपक शर्मा का सबसे खास शौक है. वो अपना खाली वक्त वर्क आउट में बिताते हैं, दीपक कहते हैं कि वो अपने पांच घंटे जिम को देते हैं. शायद इसीलिए वो अब तक कई खिताब जीत चुके हैं. इसके अलावा एअर पिस्टल शूटिंग भी उनकी खास हॉबी है.
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission
ये है बॉडी बिल्ट
बाइसेप्स- 19 इंच
चेस्ट- 56 इंच
वेस्ट- 30 इंच
वजन- 92 किलो
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission
मिली हैं ये उपलब्धियां, नाम किए ये मेडल
मिस्टर दिल्ली- सिल्वर
मिस्टर यूपी- सिल्वर
मिस्टर हरियाणा- गोल्ड
स्टील मैन आफ इंडिया- सिल्वर
आइरन मैन आफ इंडिया- सिल्वर
मिस्टर इंडिया- गोल्ड
दिल्ली श्री- सिल्वर
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज- ब्रोंज मेडल
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission
मिले हैं ये अवार्ड
स्वाभिमान खेल रत्न अवार्ड 2019
द ग्लोबल यूथ एचीवमेंट अवार्ड 2020
ये हैं गोल
दीपक कहते हैं कि उनका गोल है कि वो ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज गेम्स 2020 और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स इन 2020 में हिस्सा लें.
Image Credit: aajtak.in/ Special Permission