कोरोना के संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में लाखों जॉब चली गई हैं. बेरोजगारी आज बड़े संकट के रूप में सामने खड़ी है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने सोमवार को नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच की खाई को पाटने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया. दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि इससे राजधानी में बेरोजगारी के संकट को दूर करने में मदद मिलेगी. आइए जानते हैं कि आखिर कैसे काम करेगा ये पोर्टल, कैसे आप भी इसमें कर सकते हैं जॉब के लिए आवेदन.
इस पोर्टल की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उद्योगपतियों, व्यापारियों, बाजार संघों, गैर-सरकारी संगठनों से अपील की कि वे आगे आएं. इस पोर्टल में नियोक्ता के तौर पर वो जुड़कर व्यवसायों को फिर से अपने पैरों पर वापस लाने में मदद कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं लॉगिन
पोर्टल के अगले पेज पर अकाउंटेंट, कंस्ट्रक्शन से लेकर इवेंट मैनेजमेंट तक चुनने के लिए 32 विभिन्न कैटेगरी की जॉब्स हैं.
नियोक्ताओं तक ऐसे पहुंचेगी प्रोफाइल
इस पोर्टल पर आवेदन करने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल को योग्यता
के आधार पर नौकरियों के लिए अलग किया जाएगा. आवेदन करने के
इच्छुक व्यक्ति को वॉट्सऐप या वॉयस कॉल पर नियोक्ताओं से जुड़ने के लिए बताया जाएगा. इस तरह वो नियोक्ताओं से जुड़ पाएंगे.
कैसे मददगार होगा ये पोर्टल
सरकार का कहना है कि इस महामारी में बड़ी संख्या में लोगों ने नौकरियां खोई हैं. यही नहीं इसने अर्थव्यवस्था को भी बर्बाद कर दिया. कारखाने बंद हो
गए, जिसके परिणामस्वरूप व्यापक रोजगार संकट भी पैदा हो गया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोगों को नौकरी, व्यवसाय, आय की आवश्यकता है. हमें अब अर्थव्यवस्था पर
ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.
सरकार ने ये पोर्टल इसी उम्मीद के साथ शुरू किया है कि इससे न सिर्फ दिल्ली में रह रहे लोग जो बेरोजगार हुए हैं, वो जॉब पा सकेंगे. साथ ही वे प्रवासी भी वापस लौट सकेंगे जिनकी कोरोना संकट में नौकरी चली गई है और उन्हें वापस लौटना पड़ा है. उन्होंने प्रवासियों से वापस लौटने की बात भी कही.