UPSC की परीक्षा पास कर IAS बनना लोहे के चने चबाना जैसा है. वहीं आज आपको ऐसे IAS के बारे में बताने जा रहे हैं. जो इन दिनों एक म्यूजिक वीडियो में अपनी एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.
दिल्ली के इस IAS ऑफिसर का नाम अभिषेक सिंह हैं. वह सोशल मीडिया पर उस समय ट्रेंड हुए जब लोगों को मालूम चला कि वह IAS होकर एक म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग कर रहे हैं. इस बात की जानकारी उस समय हुई जब सिंगर बी प्राक का गाया हुआ गाना 'दिल तोड़ के' रिलीज हुआ.
सोशल मीडिया पर लोग अभिषेक की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है एक्टर को फिल्मों में IAS, IPS बनते देखा है, लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई IAS एक्टिंग की दुनिया में अपना हुनर दिखाए.
अभिषेक ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए बताया, बतौर IAS, IPS की फील्ड में शूटिंग का कुछ और मतलब होता है, लेकिन मुझे जिंदगी में हर समय कुछ न कुछ नया करने का शौक है. इसलिए मैंने ये राह पकड़ ली. बता दें, वर्तमान में दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं.
(फोटो- दिल तोड़ के गाने के सीन की तस्वीर)
अब IAS ऑफिसर अभिषेक सिंह जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' के आगामी सीजन में भी एक अहम भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे.
कैसे मिला था मौका
अभिषेक ने बताया ये सिलसिला पिछले साल ही शुरू हुआ था. जब मैं एक बार मुकेश छाबड़ा के ऑफिस लंच करने के लिए गया था. वहां पर दिल्ली क्राइम 2 की टीम आई थी. मेरी उनसे वहां मुलाकात हुई. जिसके बाद उन्हें मेरी पर्सनालिटी काफी पसंद आई थी.
उन्होंने कहा, कि हम IAS ऑफिसर के किरदार में ऐसे ही इंसान की तलाश कर रहे हैं, अगर आप एक्टिंग करेंगे तो काफी अच्छा रहेगा. जिसके बाद मुकेश छाबड़ा ने कहा मुझे ये करना चाहिए. यहां से एक्टिंग का सिलसिला शुरू हुआ.
फिर टी सीरीज की टीम दिल तोड़ के गाने के लिए एक एक्टर की तलाश कर रही थी, उन्हें मेरी तस्वीर काफी पसंद आई. उन्होंने मुझे कॉल किया और गाने के बारे में बताया. मैंने गाना सुना और हां कर दिया.
आपको बता दें, अभिषेक शादीशुदा है. उनकी पत्नी भी IAS हैं. गाने को देखकर वह काफी खुश हैं.
अभिषेक से पूछा गया यदि आपको बॉलीवुड से कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है तो क्या आप IAS दांव पर लगा देंगे?
उन्होंने जवाब देते हुए कहा, सवाल ही नहीं उठता है. मेरी पहचान IAS ही है. मेरा पहला प्यार IAS है.
जितना मजा आता है, लोगों से प्यार करने में, समाज और देश के लिए काम करने में आता है, उतना मजा कहीं नहीं आका. ये अनुभव अलग है. मुझे नहीं लगता ऐसा सुख कहीं और मिलेगा.
अभिषेक ने बताया हमारी फील्ड में ऐसे लोगों को काम करने की अनुमति दी जाती है, जो पढ़ने लिखने या किसी और फील्ड में रुचि रखते हैं. इसके एक नियम है. जिसे फॉलो करना पड़ता है.
उन्होंने कहा, भारत सरकार की इस सर्विस में जितने मौके मिलते हैं. मुझे नहीं लगता किसी और फील्ड में इतने मौके मिल सकते हैं.
(सभी फोटो- इंस्टाग्राम)