ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारतीय जनता पार्टी में लाने का पूरा क्रेडिट डॉ सैयद जफर इस्लाम को दिया जा रहा है. बुधवार को मीडिया के सामने वो तस्वीरें आईं, जिसमें जफर इस्लाम पहले ज्योतिरादित्य से मिलने उनके दिल्ली स्थित आनंद लोक निवास पर पहुंचे. फिर 35 मिनट बाद जफर इस्लाम उन्हें लैंडरोवर गाड़ी में लेकर भाजपा मुख्यालय की ओर तरफ गए. आइए जानते हैं- कौन हैं जफर इस्लाम और क्या है उनका सिंधिया परिवार से रिश्ता. इन्हें क्यों दिया जा रहा है ज्योतिरादित्य को बीजेपी ज्वॉइन कराने का क्रेडिट.
डॉ सैयद जफर इस्लाम ने सात साल पहले ही बीजेपी ज्वाइन की है. इन सात वर्षों में वो भाजपा का मुखर और उदारवादी मुस्लिम चेहरा बनकर उभरे हैं. सोशल मीडिया में भी वो काफी सक्रिय देखे जाते हैं.
बता दें कि भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम टीवी डिबेट में भी खूब देखे जाते हैं. उनके तर्कों से विपक्षी पार्टी के प्रवक्ता कई बार लाजवाब रह जाते हैं. वो प्रखर वक्ता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं.
जफर इस्लाम बीजेपी ज्वॉइन करने से पहले ड्यूश बैंक के एमडी थे. वो विदेश में रहते थे. लेकिन बीजेपी ज्वॉइन करने के साथ ही उन्होंने अपना करियर भी बदल दिया. वर्तमान में एयर इंडिया के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक भी हैं. बाकी समय में वो बीजेपी को डिफेंड करते हुए दिखाई देते हैं.
मीडिया में ये चर्चा जोरों पर है कि बीते पांच माह से लगातार जफर इस्लाम ज्योतिरादित्य को बीजेपी के लिए अप्रोच कर रहे थे. इस दौरान उनकी ज्योतिरादित्य से कई मुलाकातें भी हुई थीं. अभी तक उनकी पांच बैठकें हुई हैं.
सैयद जफर इस्लाम फाइनेंस सेक्टर में भी काफी काम कर चुके हैं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा कि साल 2013 में जब मैंने राजनीति में आने का सोची, उस समय मैं ड्यूश बैंक का एमडी था.
उसी दौरान उनकी मुलाकात बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग हुई थी. नरेंद्र मोदी उस दौरान गुजरात के बाहर केंद्रीय राजनीति में सक्रिय हो रहे थे.