अगर आप सिविल ,कंप्यूटर इंजीनियरिंग से कुछ अलग करना चाहते है तो आपके पास PETROLEUM ENGINEERING क्षेत्र में अपना करियर बनाना का मौका है. सिविल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग से अलग PETROLEUM ENGINEERING में तीन तरह के इंजीनियर अलग अलग कामों को सुनिश्चित करते है. PETROLEUM ENGINEERING की ऐवरेज सैलरी 65 लाख तक होती है.
ACTUARIAL MATHEMATICS कोर्स कर बीमा कंपनियों, अस्पतालों, बैंकों और निवेश कंपनियों में काम कर सकते हैं . Actuary की ऐवरेज सैलरी 39 लाख के आस पास होती है.
अगर आप भी NUCLEAR power और radiations में रूचि रखते हैं, तो NUCLEAR ENGINEERING में अपना करियर बना सकते हैं. NUCLEAR ENGINEER को industrial और medical में इस्तेमाल करने के लिए radioactive materials मिलते हैं जैसे कि medical diagnosis treatment या फिर रॉकेट और मिसाइल जैसी मशीने बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की. NUCLEAR ENGINEERING में आपके पास ऐवरेज 43 लाख तक कमाने का मौका है.
CHEMICAL ENGINEERING : नए उत्पादों का शोध करना , संयंत्र से पूर्ण औद्योगिक पैमाने पर प्रक्रियाओं का प्रबंध करना ,product lines में सुधार लाना और नए पौधों को डिजाइन और उन्हें कमीशन करना. CHEMICAL ENGINEERING कर आप 44 लाख से लेकर 75 लाख तक की कमाई कर सकते है.
आज कल के दौर में बिना कंप्यूटर के कुछ नहीं हो सकता . तो अगर आप भी कंप्यूटर के बारे में फुल नॉलेज रखते है तो कंप्यूटर इंजीनियर से बेहतर करियर ऑप्शन कोई और नहीं सकता. नया सॉफ्टवेयर , नए कंप्यूटर गेम या नए operating system को डिजाइन करने में computer engineering बेहद कामगार है. एक computer engineer कुल 66,700 कमाई करते है.
आगर आप भी चांद तारो को और भी करीब से देखना चाहते है तो उनके लिए आप AEROSPACE करियर अपना सकते है. AEROSPACE ENGINEER दो तरह के होते है- astronautical यानी अंतरिक्ष यात्री और aeronautical engineer. astronautical मे करियर बनाने वाले अंतरिक्ष यान डिजाइन करने पर फोकस करता है. aeronautical engineer aircraft को डिजाइन करता है जो हमारे वायुमंडल के भीतर ही उड़ता है. AEROSPACE ENGINEER की कुल कमाई 41 लाख से 69 लाख तक के करीब होती है.
Statisticians भारी भरकम डेटा को एक साथ कैलकुलेट करने और mathematical techniques का उपयोग कर large amounts of data से conclusions निकालने का काम करते है. आप में भी ये टैलेंट है तो बन जाइए Statisticians उसके बाद आप भी 35 लाख तक की कमाई करेंगें.
एक मैथेमैटिशन सही फॉर्मुला और तकनीकों का इस्तेमाल कर सभी मुश्किल सवालों का जवाब आसानी से निकाल सकता हैं. सुपर 30 के आनंद कुमार का नाम तो सुना ही होगा. जी हां, वो भी एक मैथेमैटिशन ही है. अगर आप भी आनंद कुमार के तरह माहरत हासिल करना चाहते है, तो इस करियर को अपना सकते हैं. एक मैथेमैटिशन साल भर में 32 लाख से 59 लाख तक कमाते हैं.
Architectural engineers मैन्युअल रूप से computer-aided drafting (CAD) के माध्यम से डिजाइन करने में सक्षम होते है. वे अक्सर टीमों में काम करते हैं, इसलिए अच्छे communication skills बेहद जरुरी है. वे अक्सर कार्यालयों और construction sites के बीच अपना टाइम स्पेंड करते है. अगर आप भी बिल्डिंग्स डिजाइन करना चाहते है तो इसे चुन सकते है. इसमें आप 36 लाख तक सैलरी कमा सकते है.
AVIATION MANAGEMENT aviation manager aviation department के सभी कार्यों का प्रबंधन करता है. aviation manager के समान रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों के चयन और असाइनमेंट; विमानन विभाग की सभी गतिविधियों का जैसे कि विमान स्टाफ के बारे में जानकारी रखता हैं. आप को भी AVIATION फील्ड में अपना करियर बनाना है तो इसे ट्राई कर सकते है . इसके बाद आप भी 30 लाख तक की सलाना इनकम कमा सकते है.
एक computer and information systems manager करियर में शीर्ष अधिकारियों के लिए एक नई परियोजना की कीमत को सही ठहराए जाने के लिए एक नई परियोजना की लागत और लाभों का मूल्यांकन करना होता है. वो तय करते हैं कि कैसे वे अपनी कंपनी के लिए सुरक्षा में सुधार कर सकते हैं. इनकी 3371850 कर की इनकम कमाते है.
Telecommunications तकनीशियन विभिन्न प्रकार की सेटिंग में काम करते हैं. telecommunications भी एक बेहतर करियर ऑप्शन है. इनकी एवरेज इनकम 29 ,98,630 तक होती है. मतलब आप भी इतना कमा सकते है .
अगर आपने ग्रेजुएशन में Accounts पढ़ी है तो आप जानते ही होगें तो एक ACCOUNTANT के क्या क्या काम हो सकते है. ये तो आपको अच्छें से पता ही होगा. और इस फील्ड में आप 29,92,195 तक कमा सकते है. तो अपना लीजिए ये करियर.
अगर आपको भी फैशनेबल कपड़ो का शौक है और डिजाइनर्स की तरह फैशन इंडस्ट्री में अपना टैलेंट दिखाने को बेसब्र है तो FASHION DESIGNER बन आप भी अलग अलग डिजाइन के कपड़ों पर काम कर सकते हैं. आप स्पोर्ट्सवेअर, बच्चों के कपड़ो या फिर फुटवियर्स सेक्टर में फैशन डिजाइनिंग कर सकते है. FASHION DESIGNER अपने डिजाइन्स से 26,44,715 तक की कमाई करते हैं.
Artificial Intelligence : Microsoft के Co-founder Bill Gates भी इस सेक्टर के मुरीद हैं और हाल ही में इन्होंने अपने ट्विटर पर Students को इस में करियर बनाने की सलाह भी दी थी. इस क्षेत्र में किसी भी पेशेवर को 35 -40 लाख की सालाना सैलरी आसानी से कमा सकते हैं.
Biotechnologists microbiology, molecular और cell biology में उल्लेख कर सकता है. बायोटेक्नोलॉजिस्ट कृषि, खाद्य उत्पादन, स्वास्थ्य देखभाल और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई विभिन्न उद्योगों में काम करते हैं. आप भी अगर इस क्षेत्र में काम करना चाहते है तो इसे अपना करियर ऑप्शन बना सकते है. इनकी सालाना कमाई 31,08,022 तक होती है.
अगर आप खाना बनाने और दूसरों को खिलाने का शौक रखते है तो HOTEL MANAGEMENT कोर्स कर अपने अंदर के छुपे टैलेंट को आप बाहर निकालने के लिए तैयार हो जाइए. इस फील्ड में आप खाने के साथ साथ 27,34,802 तक की कमाई कर सकते हैं.