Advertisement

एजुकेशन

क्रॉसवर्ड खेलते हुए लेखक बन गए डेन ब्राउन, ऐसे लिखे बेस्‍टसेलर नॉवल

aajtak.in
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • 1/10

अमेरिका के मशहूर लेखक और उपन्यासकार डेन ब्राउन का जन्म साल 1964 में 22 जून को हुआ था.

 

  • 2/10

ब्राउन ने अपने करियर की शुरुआत संगीतकार के तौर पर की. उन्होंने अपनी कंपनी और सेट तैयार किया और 1990 में गायक और संगीतकार बनने के लिए हॉलीवुड चले गए.

 

  • 3/10

1993 में सिडनी शेल्डन में उपन्यास 'द डूम्सडे कॉन्सपिरेसी' से प्रभावित होकर उन्होंने लिखना शुरू किया.

 

Advertisement
  • 4/10

बचपन में क्रॉसवर्ड्स खेलना डेन के शौक में शुमार था. लेकिन डेन की जिंदगी बदली एक किताब ने. यहीं से डेन ने फैसला किया कि अब रहस्य और रोमांच से भरी किताबों के लेखक बनेंगे.

 

  • 5/10

डेन ब्राउन की लिखी किताबों पर बनी फिल्मों में 'द विंची कोड' जिसकी कुल कमाई 75, 82, 00, 000 डॉलर के करीब थी और एंजेल्स एंड डेमंस जिसने 48,58,00,000 डॉलर की कमाई की थी दुनियाभर में सुपरहिट साबित हुई थी.

 

  • 6/10

उनकी किताब का 54 भाषाओं में अनुवाद हुआ और उसकी 20 करोड़ से ज्यादा प्रतियां बिकी.

 

Advertisement
  • 7/10

डेन ब्राउन की प्रसिद्ध लाइन - ''आप क्या सोचते हैं, वास्तव में ये मायने रखता है.'' लोगों को प्रेरणा देता हैं.

 

  • 8/10

डेन एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसने कई विधाओं में हाथ आजमाने की कोशिश के बावजूद हार नहीं मानी. जिंदगी के मायनों की तलाश में भटकते हुए जब एक इंटरेस्टिंग किरदार मिला तो उन्होंने रहस्य और रोमांच की वो दुनिया रच डाली जिस कामयाबी के लिए वो सारी मशक्कत कर रहे थे.

 

  • 9/10

डेन अपनी किताबों में रहस्य और रोमांच की दुनिया का वो संसार रचना चाहते थे जो उनके पूर्ववर्ती कई बड़े थ्रिलर लेखकों ने रचा था. लेकिन डेन की किस्मत जुड़ी हुई थी किरदार रॉबर्ट लैंगडन से. इस किरदार का जन्म हुआ डेन के पहले बहुचर्चित उपन्यास एंजेल्स एंड डेमन्स में जो साल 2000 में आया था.

Advertisement
  • 10/10

उनकी एक बात से काफी कुछ समझने में आसानी होती है- ‘दुनिया में बहुत सारी मुश्किलें हैं, लेकिन एक बार जब आप आलीशान कार के भीतर बैठते हैं तो वो सब खिड़कियों के बाहर निकल जाती हैं’. 2003 में उनका बेस्‍टसेलिंग नॉवल आया था, The Da Vinci Code. इसके अलावा उनके चर्चित नॉवल्‍स में Angels & Demons (2000), Inferno (2013) का नाम आता है. इन तीनों पर फिल्‍में बन चुकी हैं.

.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement