Advertisement

एजुकेशन

DU के इन ऑफ बीट कोर्सेज से करियर भी, कमाई भी

aajtak.in
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • 1/7

हर साल की तरह इस बार भी डीयू में ऑफ बीट कोर्सेज में दाखिला लेने की होड़ चल रही है. कुछ अलग करने की चाह रखने वालों के लिए भी ऐसे ही कुछ सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज में भी आप ग्रेजुएशन कर जल्द जॉब पा सकते हैं और अपना काम शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...

  • 2/7

बिजनेस कोर्सेज में डिप्लोमा :
ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन्स जैसे कोर्सेज देश-विदेश में चल रहें बिजनेस और उसमें आने वाले नए परिवर्तनों से रूबरू कराते हैं. स्टूडेंट्स चाहें तो बिजनेस में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं या फिर बिजनेस जर्नलिज्म एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेशनल मार्केटिंग, बिजनेस जर्नलिज्म में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, साइबर जर्नलिज्म, पीआर और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, एडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग, जैसे विषयों में आप करियर बना सकते हैं.

  • 3/7

फॉरेन लैंग्वेज में बढ़ती दिलचस्पी :
डीयू में पंजाबी, संस्कृत जैसी लैंग्वेज के आलावा फॉरेन लैंग्वेज में भी डिप्लोमा के ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. जैसे फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन. इन लैंग्वेज से हटकर अगर आपका मन दूसरी लैंग्वेज जैसे क्रोएशियाई, हंगेरियन, अरबी, रूसी, जैसी फॉरेन लैंग्वेज सीखने का मन है तो इन में आप डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. बढ़ते दौर में आप इन लैंग्वेज सीखकर Foreign Embassies में आप के लिए बढ़िया करियर ऑप्शन हो सकता हैं.

Advertisement
  • 4/7

ट्रेवल एंड टूरिज्म :
ट्रेवलिंग का शौक किसी नहीं होता. टूरिज्म की बढ़ती ग्रोथ को देखते हुए इस क्षेत्र में जॉब की अच्छी संभावनाएं हैं. अगर आप भी अपने फ्रेंड्स के साथ घूमने फिरने का शौक रखते हैं तो ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स में अपना करियर तलाश करें. यह कोर्स करने के बाद हॉलीडे रिप्रजेंटेटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर मैनेजर, टूर मैनेजर,ट्रेवल एजेंसी मैनेजर, कस्टमर सर्विस मैनेजर, टूरिज्म ऑफिसर, ईवेंट ऑर्गनाइजर की जॉब पा सकते हैं.

  • 5/7

काउंसलिंग एंड गाइडेंस  :
चाहे करियर हो या रिश्ता, जिंदगी में हम पारिवारिक, सामाजिक या भावात्मक मुश्किलों से गुजरते ही हैं. कई बार ये मुश्किलें इतनी बढ़ जाती हैं कि इन्हें सुलझाने के लिए किसी सलाहकार की जरूरत पड़ती है. काउंसलिंग एंड गाइडेंस में डिप्लोमा करने के बाद आप काउंसर्ल , मैरिज काउंसलिंग एजेंसियों, , जनकल्याण विभाग, काउंसलिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज आदि में जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हैं या फिर खुद का अपना काम भी शुरू कर सकते हैं.

  • 6/7

क्वालिटी कंट्रोल एंड फूड सेफ्टी साइंस :
हर समय खाने में मिलावट की खबरें आती रहती है. अगर  कुछ खाना भी चाहें तो पहले सोचना पड़ता है . ऐसे में स्टूडेंट्स के पास एक बेहतर ऑप्शन है कि वो फूड टेक्नोलॉजी साइंटिस्ट या फिर फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी का कोर्स कर मैनेजर की जॉब आसानी से तलाश कर सकते हैं. लगभग सभी बड़े होटलों जैसे ताज और ओबेरॉय में फूड एंड क्वालिटी मैनेजरों की भर्ती होती हैं. होटलों में दिन के बचे हुए खाने का काम भी क्वालिटी मैनेजरों की देखरेख में ही होता है.

Advertisement
  • 7/7

वीमेंस डेवलपमेंट स्टडीज :
इस कोर्स में दाखिला लेने पर आपके पास रोजगार के कई मौके  खुल जाते हैं. इसके जरिए सरकारी जनकल्याण विभाग, मानवाधिकार आयोग, गैर-सरकारी संगठन,  पर्सनल और पब्लिक रिलेशन्स के क्षेत्र में आप आसानी से ग्रैजुएशन के बाद कमा सकते हैं. इसके अलावा आप पॉलिसी एनालिस्ट या कंसल्टेंट , रिसर्च या फिर टीचिंग के क्षेत्र में भी जा सकते हैं. साइकोलॉजी या सोशल वर्क में ग्रैजुएशन डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स को करके सरकारी संस्थाओं, जनकल्याण विभाग, कॉलेज आदि में थेरेपिस्ट का काम कर सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement