माइकल जैक्सन ऐसी शख्सियत थे, जो आज भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. लाखों लोगों ने उन्हें अपना आदर्श बनाया. आज जानिए उनके बारे में ऐसी बातें, जो उनके स्याह पक्ष से जुड़ी हैं.
कुछ साल पहले एक पुलिस रिपोर्ट सार्वजनिक हुई थी. उसमें बताया गया था 2003 में जब पुलिस ने जैक्सन के नेवरलैंड स्थित घर पर छापा मारा था तो वहां से ऐसी चीजें मिलीं जो उनके बारे में कड़वी सच्चाईयां उजागर करती हैं.
पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें छापे में जो चीजें मिलीं, वो दिखाती हैं कि जैक्सन को पोर्न की लत थी. खास तौर पर चाइल्ड पोर्न की. उन्होंने बच्चों की नग्न तस्वीरों का कलेक्शन कर रखा था.
एक गॉसिप वेबसाइट ने आर्टिकल छापा था और इसमें पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा था कि छापे में कई किताबें, पत्रिकाएं मिली थीं. अधिकारियों को हैरानी इस बात पर हुई थी कि इस तरह की सामग्री का इस्तेमाल बच्चों का यौन शोषण करने वाले लोग किया करते थे.
मैग्जीन ने एक जांच अधिकारी के हवाले से लिखा था कि छापे के दौरान जो तस्वीरें मिली थीं, उनमें दिख रहा था कि उनके घर में कुछ नग्न तस्वीरों पर बच्चों के चेहरे चिपकाए गए थे.
बता दें कि जैक्सन पर ये आरोप 13 साल के बच्चे गैविन अरविजो ने 2003 में लगाए थे. बतौर गेविन, जैक्सन उनका यौन शोषण किया करते थे. इसके बाद जैक्सन पर मुकदमा चला लेकिन 14 हफ्तों की सुनवाई के बाद उन्हें बरी कर दिया गया था.
गौरतलब है कि 1994 में पहली बार जैक्सन पर बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगा था. हालांकि ये कोर्ट के बाहर सेटल कर लिया गया था.