Advertisement

एजुकेशन

बॉलीवुड के वो 7 स्‍टार्स, जो जब तक पढ़े FIRST क्‍लास ही रहे

aajtak.in
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • 1/7

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, विलासराव देशमुख के बेटे और बॉलीवुड के कॉमिक एक्टर रितेश देशमुख ने कमला रहेजा विद्यानिधि संस्थान से आर्किटेक्चर में डिग्री ली है. एक्टर होने के साथ-साथ रितेश आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म 'एवोल्यूशन' के मालिक भी हैं.

  • 2/7

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल और आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ब्यूटी विद ब्रेन का सही मिश्रण हैं. इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन डिग्री लेने के बाद, साइकोलॉजी में भी प्रीति ने ग्रेजुएशन डिग्री ली है.और क्रिमिनल साइकोलॉजी में प्रीति ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हैं.

  • 3/7

नवाब-पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाली सोहा अली खान ने अपने पिता का मान बनाए रखा. सोहा ने नई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल और ऑक्सफोर्ड के बॉलियोल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल रिलेशन्स में मास्टर्स में डिग्री हासिल की. सोहा ने फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक के लिए भी काम किया हैं.

Advertisement
  • 4/7

एक्टर, राइटर, फिल्म निर्माता और टीवी होस्ट आर. माधवन ने राजाराम कॉलेज, कोल्हापुर से इलेक्ट्रॉनिक्स से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ कैडेट का खिताब भी जीता था. '3-इडियट्स' फेम माधवन नौसेना और वायु सेना के साथ भी ट्रेनिंग कर चुके है. बॉलीवुड में आने से पहले 1992 में टोक्यो, जापान में यंग बिजनेसमैन कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए माधवन को चुना गया था.

  • 5/7

एकता कपूर की फिल्म परिणीता से फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली विद्या बालन ने सेंट एंथनी गर्ल्स हाई स्कूल, चेम्बूर से अपनी स्कूल खत्म करने के बाद मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन डिग्री ली है. इसके अलावा, उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एमए भी किया है.

  • 6/7

'रंग दे बसंती' फेम सिद्धार्थ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे एक्टर्स में से एक हैं. सिद्धार्थ अपने कॉलेज की डिबेट सोसाइटी के प्रेजिडेंट रहे हैं. वह अपने कॉलेज के थिएटर ग्रुप में भी लोकप्रिय थे. उन्होंने एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से एमबीए डिग्री ली है.

Advertisement
  • 7/7

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम की स्माइल के पीछे बहुत सारा ज्ञान मौजूद है . जॉन ने मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से इकनॉमिक्स की पढ़ाई की हैं. इसके अलावा जॉन इकनॉमिक्स में ही एमबीए डिग्री होल्डर हैं. 2003 में बॉलीवुड फिल्म जिस्म से जॉन अब्राहम ने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement