डॉ.राजेन्द्र प्रसाद देश के पहले और एकमात्र राष्ट्रपति थे, जो इस पद पर तीन बार आसीन रहे .वह इस पद पर 1950 से लेकर 1962 तक रहे.
नीलम संजीव रेड्डी ऐसे राष्ट्रपति बने, जो इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए और साथ ही पहले ऐसे नेता जो चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने .
डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम कुंवारे राष्ट्रपति बनने वाले एकमात्र राजनेता थे.
के आर नारायणन एकमात्र दलित नेता हैं, जो राष्ट्रपति बने और जिनकी पत्नी विदेशी हैं.
वीवी गिरी कार्यवाहक राष्ट्रपति रहते हुए इस पद के लिए चुने गए. साथ ही एकमात्र राष्ट्रपति थे, जो निर्दलीय चुनाव लड़े और इस पद पर आसीन हुए.
प्रतिभा पाटिल देश की पहली और एकमात्र महिला हैं, जो इस पद पर आसीन हुईं.