Advertisement

एजुकेशन

एक्‍स वाइफ के वो 7 आरोप, जो सलमान रुश्‍दी की धज्जियां उड़ाते हैं...

aajtak.in
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • 1/8

सलमान रुश्‍दी आज 70 साल के हो गए हैं. रुश्‍दी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कॉपी राइटर से लेकर लेखक तक का रुश्दी का सफर अधिकांश विवादों में घिरा रहा है. 12 उपन्‍यास लिख चुके रुश्‍दी इस साल 13वां उपन्‍यास लाने की तैयारी में हैं.

  • 2/8

रुश्दी की पर्सनल लाइफ कभी ठीक नहीं रही. उनकी चौथी पत्‍नी पद्मलक्ष्मी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं जो उनकी पर्सनेलिटी से बिल्कुल मेल नहीं खाता. पद्मलक्ष्मी ने अपनी आत्‍मकथा Love, Loss, and What We Ate में कहा कि सलमान में सेक्‍स के लिए पागलपन है और वे एक कुंठित व्‍यक्तित्‍व हैं.

 

  • 3/8

पद्मा ने बताया कि - एक बार शारीरिक संबंध ना बनाने पर सलमान ने कहा था कि उनसे शादी करना ‘बेड इंवेस्‍टमेंट’था.

 

Advertisement
  • 4/8

पद्मा ने रुश्दी पर यह भी आरोप लगाया है कि रुश्दी को हर पल केयर , अच्छा खाना और सेक्स चाहिए था. वे किसी की स्थिति को नहीं समझते थे और यही वजह थी कि उनके साथ फिजिकल होने में भी उन्हें कई बार तकलीफ होती थी.

 

  • 5/8

पद्मा ने अपनी आत्‍मकथा Love, Loss, and What We Ate में लिखा, 'शादी के बाद मैं एंडोमेट्रायोसिस बीमारी का इलाज करा रही थी. तभी उन्होंने सेक्स करने की बात कही. मुझे काफी दर्द था. मेरे मना करने पर वे अपसेट हो गए और दूसरे दिन एक ट्रिप पर निकल गए. तब मैंने रुश्दी से अलग होने का फैसला लिया.'

 

  • 6/8

पद्मा ने बताया कि एक बार वह ऑपरेशन कराकर घर लौटी. उसके सभी मुख्‍य अंगों में टांके लगे हुए थे. दोनों किडनियों में स्‍टेंट डला हुआ था. इस दौरान सलमान उनकी देखभाल करने के बजाय ट्रिप पर निकल गए और मैं वकील से मिलने निकल गई.

 

Advertisement
  • 7/8

पद्मा 1998 में रुश्दी से मिली थीं. पद्मा तब 28 साल की थीं और मॉडलिंग-एक्टिंग के करियर के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. उस समय रुश्दी 51 साल के थे.

 

  • 8/8

सलमान रुश्‍दी से पहली बार मुलाकात के बारे में पद्मा ने बताया, ‘जब मैं लॉस एंजिलिस में रहती थी, तब पहली बार रुश्दी ने फोन किया. पहली डेट में वे मुझे बेडरूम में ले गए. 2004 में हमारी शादी हुई. वे रोज सुबह मेरे लिए ब्रेकफास्ट लाते थे. मैं उनके राइटर दोस्तों के साथ कम्फर्टेबल महसूस करती थी. पर जब मैं उनके साथ रहने लगी तो मुझे उनकी आदतों के बारे में पता चलने लगा.

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement