Advertisement

एजुकेशन

इनकी खूबसूरती पर मोहित था संसार, रिकॉर्ड और प्रॉपर्टी देख होगी हैरानी

aajtak.in
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • 1/14

1988 में बीबीसी की ओवरसीज स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर, बीसवीं सदी की सबसे बेहतरीन महिला टेनिस प्लेयर, 2004 में टेनिस हॉल ऑफ द फेम में शामिल और ग्रैंड स्लैम में 89% जीत का रिकॉर्ड अकेले बनाने वाली जर्मनी की पूर्व नंबर वन टेनिस प्लेयर स्टेफी ग्राफ का आज जन्मदिन है.

  • 2/14

14 जून 1969 को मैनहेम, जर्मनी में जन्मी स्टेफी ग्राफ ने 3 साल की उम्र में रैकेट पकड़ा. चार साल की उम्र में पहली बार कोर्ट पर उतरीं ग्राफ ने एक साल बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेला.

  • 3/14

14 साल की उम्र में 1987 में स्टेफी ने पेरिस में हुए फ्रेंच ओपेन में अपना पहला ख़िताब जीता. दो महीने बाद वह विश्व की नंबर वन टेनिस प्लेयर बन गई.

Advertisement
  • 4/14

साल 1988 स्टेफी ग्राफ के लिए खास साबित हुआ. पेरिस, विम्बलडन, मेलबर्न और न्यूयार्क में ग्रैंड स्लैम ख़िताबों को जीतने के बाद स्टेफी ने ओलंपिक खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता.

  • 5/14

इतिहास में मारग्रेट कोर्ट के बाद स्टेफी ग्राफ ने अपने करियर में 22 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स और 11 डबल्स खिताब भी जीते.

  • 6/14

दोनो केटेगरी (पुरुष -महिला) में सभी चार ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली स्टेफी विश्व की पहली और इकलौती टेनिस प्लेयर है.

Advertisement
  • 7/14

अपने करियर में 6 फ्रेंच ओपेन सिंगल्स, 7 विम्बल्डन, 4 ऑस्ट्रेलियन ओपेन, 5 यूएस ओपेन सिंगल्स और चार अलग-अलग कोर्ट (carpet, clay, grass, hardcourt)पर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली स्टेफी पहली और इकलौती टेनिस प्लेयर हैं.

  • 8/14

1987-1988 फ्रेंच ओपेन के लगातार 13 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स के फाइनल में पहुंची स्टेफी ने नौ ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब अपने नाम किए. 1988-1989 के ऑस्ट्रेलियन ओपेन में लगातार पांच ग्रैंड स्लैम सिंगल्स जीते.

  • 9/14

स्टेफी ने टेनिस में कुल 107 खिताब जीते जिनमें से 22 ग्रैंड स्लैम हैं. अपने कैरियर में वह कुल 377 हफ्ते विश्व रैंकिंग में नमबर वन बनी रही.

Advertisement
  • 10/14

क्रिस एवर्ट और मार्टिना नवरातिलोवा के बाद करियर में 107 सिंगल्स टाइटल जीतने वाली स्टेफी (महिला-पुरुष) दोनों श्रेणियों को मिलाकर तीसरी नंबर की खिलाड़ी है.

  • 11/14

साल 1995 में पिता पीटर ग्राफ की कारों में धांधली के आरोप में गिरफ्तारी के बाद और अपने घुटनों में चोट की वजह से स्टेफी ने टेनिस के करियर पर ब्रेक लगा दिया.

  • 12/14

स्टेफी ग्राफ 'चिल्ड्रेन फॉर टुमारो' नाम का एक एनजीओ भी चलाती है, जिसमें युद्ध तथा अन्य विभीषिकाओं से बर्बाद हुए बच्चों की मदद की जाती है.

  • 13/14

22 अक्टूबर 2001 को ग्राफ ने टेनिस स्टार आंद्रे अगासी के साथ शादी की. अपने दो बच्चों बेटा जेडन गिल और बेटी जैज एली के साथ लास वेगास में रहती हैं.

  • 14/14

ग्राफ ने अपने पूरे करियर में कुल $2,18,95,277 की कमाई की जो कि अपने समय में सबसे ज्यादा कमाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement