भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. उनकी सफलता ऐसी है कि देखने वाले आश्चर्यचकित हो जाते हैं. पहले उनके टैटू, स्टाइलिश कपड़ों की चर्चा होती थी, लेकिन अब केवल उनके बल्ले की धमक सुनाई दे रही है. उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो फैंस को पता ही है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारें मे कोई नहीं जानता होगा. एक इंटरव्यू में विराट ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बाते शेयर की-
पसंदीदा म्यूजिक
विराट कोहली को सभी तरह के गाने सुनना पसंद है. विराट पंजाबी संस्कृति से जुड़े हैं, उन्हें पंजाबी गानों का काफी शौक है. लेकिन सूफी गाने भी उन्हें भाते हैं. मतलब विराट को सूफी और पंजाबी दोनों का मिश्रण अच्छा लगता है.
पसंदीदा सिंगर
विराट कोहली हमेशा से सिंगर Asrar के प्रशंसक रहे हैं.
स्कूल में फेवरेट सब्जेक्ट
विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था. जी हां! यह जानकर विराट के किसी भी फैन को शायद यकीन ना हो लेकिन असल में उन्हें इतिहास पढ़ना पसंद था. विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे.
सबसे मुश्किल विषय
बाकी स्टूडेंट्स की ही तरह विराट को भी मैथ्स जैसे सब्जेक्ट से नफरत है. हर स्टूडेंट ने अपनी लाइफ में मैथ्स में कम नंबर हासिल किए होंगे लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली को भी मैथ्स में खराब मार्क्स मिलते थे. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है कि उन्हें कभी मैथ्स में 100 में से 3 नंबर मिले थे. और आज वो करोड़ो में खेलते हैं. हैं ना चौंकाने वाली बात!
क्या करना पसंद है
अकेले बिना किसी को बताए बस टहलने निकल जाओ, कोई देखने वाला ना हो, बस लाइफ में वही काम करो जो आपको पसंद हो.
पसंदीदा खाना
विराट को जैपनीस खाना पसंद है. विराट को इस कदर जापानी फूड पसंद है कि वो इसे कभी भी खा सकते हैं, हफ्ते में तीन बार भी.
क्या आप खाना पकाते हैं
विराट को खाना बनाना नहीं आता लेकिन वो इसे सीखना चाहते हैं. विराट के अनुसार खाना आपके मन को हर चीज से दूर रखता है.
खाना बनाना पड़े तो क्या बना सकते हैं
विराट की फिटनेस के बारे में हर कोई जानता है. वो हेल्दी डाइट में यकीन रखते है. ऐसे में विराट हेल्दी फूड के साथ अपनी शुरुआत करना चाहते हैं. विराट को खाने में सलाद पसंद है और उन्हें लगता है कि वो एक साथ कई चीजों को मिलाकर हेल्दी सलाद बना सकते हैं.