सऊदी अरब का शाही परिवार एक बार फिर चर्चा में आ गया है. वजह है राजकुमारी बस्मा बिंते सऊद, जो लंबे समय से जेल में कैद हैं. वह सऊदी देश के संस्थापक की पोती हैं. आइए ऐसे में जानते हैं कौन थे सऊदी देश के संस्थापक और कैसा था उनका परिवार.
सऊदी देश के संस्थापक का नाम राजा अब्दुल अजीज था जो इब्न सऊद के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने साल 1932 में सऊदी अरब की स्थापना की थी. उनका जन्म 15 जनवरी 1857 को हुआ था और निधन 9 नवंबर 1953 को हुआ था.
उन्होंने 1902 में अपने परिवार के पैतृक गृह शहर रियाद को जीता, जिसने उन्हें लगभग पूरे अरब का शासक बना दिया. 1922 में नजद पर अपना नियंत्रण पा लिया, फिर 1925 में हेजाज पर विजय प्राप्त की थी. उन्होंने 1932 में सऊदी अरब का राज्य बनने के बाद अपने शासन को बढ़ाया.
राजा के रूप में, उन्होंने 1938 में सऊदी अरब में पेट्रोलियम की खोज की थी, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बड़े पैमाने पर तेल उत्पादन की शुरुआत कर दी थी.
शादी और बच्चे
इब्न सऊद की जब पहली बार शादी हुई थी वह बहुत छोटे थे.. हालांकि उनकी पत्नी की शादी के कुछ समय बाद ही मृत्यु हो गई थी.. जिसके बाद इब्न सऊद ने 18 साल की उम्र में पुनर्विवाह किया और उनका पहले बच्चे का नाम Turki Al Awwa था.
reuters की रिपोर्ट के अनुसार उनके 45 बेटे थे, जिनमें से 36 बचे हैं. हालांकि उनकी कई बेटियां भी हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार उनकी 22 पत्नियां थीं. आपको बता दें, इनमें से 7 बेटे इब्न सऊद के आंखों के तारे थे, क्योंकि ये उनकी प्रिय रानी हुसा सुदायरी से हुए थे. इन सातों को सऊदी अरब में 'sudairi seven' का नाम दिया गया है.
(फोटो: सऊदी अरब के मौजूदा किंग सलमान)
इब्न सऊद की मौत 1953 में हो जाती है, जिसके बाद उनके सऊद अगले राजा बनते हैं, लेकिन 11 साल के बाद तख्तापलट होता और उनके भाई फैसल राजा बनते हैं. लेकिन कुछ दिनों बाद फैसल को उनके भतीजे ने गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी.
इसके बाद सऊदी अरब की गद्दी मिली खालिद को. लेकिन वह भी ज्यादा समय तक सऊदी अरब पर राजा न रह सके और उनका निधन हो गया.
अब ये तय करना था सऊदी अरब का अगला राजा कौन बनेगा. कुछ सालों बाद राजा बनने के लिए 'sudairi seven' की एंट्री होती है. बता दें, ये इब्र सऊद के प्रिय बेटे थे. जिसका जिक्र हम पहले कर चुके हैं.
(फोटो- सुदायरी सेवन)
'sudairi seven' सऊदी की सत्ता का एक ताकतवर ग्रुप है. सुदायरी सेवन में फहद सबसे बड़े थे. वह सऊदी अरब के राजा बने. आपको बता दें, फहद के छोटे भाई सलमान वर्तमान में सऊदी अरब के राजा हैं.
राजा फहद चाहते थे कि उनकी मौत के बाद सऊदी अरब का अगला राजा 'सुदायरी सेवन' में से होना चाहिए. लेकिन उस दौरान उनके सौतेले भाई अब्दुल्ला भी राजा बनने की रेस में खड़े थे.
उन्होंने अब्दुल्ला के सामने एक शर्त रखी और कहा, मैं तुम्हें राजा
बना दूंगा, लेकिन तुम सलमान को क्राउन प्रिंस बना देना. अब्दुल्ला ने ये शर्त मान ली और सलमान को क्राउन प्रिंस बना दिया. बता दें, सलमान सुदायरी सेवन का हिस्सा हैं.
साल 2015 में जब राजा अब्दुल्ला की मौत हुई, तो क्राउन प्रिंस सलमान के हाथ में सऊदी की सत्ता आ गई. वर्तमान में वह सऊदी अरब के राजा हैं.