ये कहानी ऐसी लड़की की है, जिनके पिताजी ने उससे कहा था, अगर वह यूपीएससी की परीक्षा में फेल हो जाती है तो उसकी शादी करवा दी जाएगी. लड़की ने पिता की ये शर्त मानी और फिर जमकर परीक्षा की तैयारी की.
बता दें, इस लड़की का नाम निधि सिवाच है. उन्होंने यूपीएससी 2018 परीक्षा में 83 रैंक हासिल की थी. निधि को उनके घरवालों ने परीक्षा के लिए कम ही समय दिया था. जिसमें फेल होते ही उनकी शादी कराने के लिए बोल दिया गया था. लेकिन निधि ने वो कर दिखाया जिसके बारे में उसके परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था.
यूपीएससी परीक्षा में पास होने से पहले निधि मैकेनिकल इंजीनियर थी. उन्होंने दो साल टेक महिंद्रा में नौकरी की है. आपको बता दें, निधि का यूपीएससी का ये तीसरा अटेम्प्ट था. पहले अटेम्प्ट में वह परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थी.
वहीं दूसरी बार यूपीएससी की तैयारी नौकरी के साथ की थी, उस दौरान वह तैयारी अच्छे से नहीं हो पाई थी. क्योंकि नौकरी काफी हेक्टिक थी, ऐसे में दोनों चीजें एक साथ करना काफी मुश्किल था.
निधि ने बताया मैं जानती थी कि अगर सही से तैयारी करूं तो यूपीएससी की परीक्षा निकाल सकती हूं. ऐसे में मैंने नौकरी छोड़कर परीक्षा देने का फैसला किया.
नौकरी छोड़ने के लिए मैंने अपने पिताजी को मनाया. जिसके बाद उन्होंने मुझे एक आखिरी चांस दिया. निधि ने बताया, मेरे परिवार में शादी को लेकर मुझपर काफी प्रेशर था. घरवाले बोलते थे, 'लड़की बड़ी हो गई है, नौकरी करते हुए दो साल हो गए हैं, अब इसकी शादी करवा देनी चाहिए'.
निधि ने कहा, मेरे पिताजी ने मुझे यूपीएससी का तीसरा अटेम्ट देने का मौका दिया. लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी.
पिताजी ने कहा, तुम इस परीक्षा में जहां पर फेल हो जाओगी. वहीं से ही अपनी तैयारी रोकनी होगी. अगर तुम प्रीलिम्स में फेल होती हो तो इसके बाद कोई तैयारी नहीं करोगी.
पिताजी ने कहा, हम तुम्हारे लिए लड़का देखेंगे और उससे ही तुम्हारी शादी करवा देंगे. अब सब तुम्हारी मेहनत के ऊपर है. इसके बाद निधि ने हैदराबाद में अपनी नौकरी छोड़ दी और वापस गुड़गांव शिफ्ट हो गई.
आपको बता दें, यूपीएससी की परीक्षा के दौरान उनकी आंसरशीट पर पीछे वाली सीट पर बैठे शख्स ने गलती से पानी का ग्लास गिरा दिया था. जिसके बाद उन्हें काफी दुख हुआ था.
परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने खुद को 6 महीने के लिए कमरे में बंद कर लिया था और UPSC की तैयारी करने लगी थी. उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की. जिसमें उन्होंने 80 प्रश्न अटेम्प्ट किए थे.
प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद मेंस परीक्षा क्लिय की. उन्होंने बताया कोचिंग और मार्गदर्शन के बिना परीक्षा की तैयारी काफी मुश्किल थी, लेकिन कड़ी मेहनत ने उनका काम आसान कर दिया.